पारा शिक्षक) आकलन परीक्षा-2024 का ओएमआर शीट जारी
झारखंड अकादमिक परिषद ने सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) आकलन परीक्षा-2024 के परीक्षार्थियों के ओएमआर शीट को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षार्थी 26 अप्रैल तक उत्तर कुंजी पर आपत्तियाँ दर्ज कर सकते...

सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) आकलन परीक्षा-2024 में शामिल हुए परीक्षार्थियों के व्यवहृत ओएमआर शीट को झारखंड अकादमिक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। संबंधित परीक्षार्थी अपने ओएमआर शीट का अवलोकन कर सकते हैं। इससे भविष्य में किसी तरह के विवाद से बचा जा सकता है। जैक ने परीक्षा की मानक उत्तर कुंजी (आंसर की) भी परिषद् के वेबसाइट पर अपलोड किया है। जिसका परीक्षार्थी परिषद् के वेबसाइट के एग्जाम फार्म पॉर्टल सेक्शन के माध्यम से अवलोकन कर सकते हैं। उक्त उत्तर कुंजी में यदि किसी प्रकार की आपत्ति हो तो उस आपत्ति को दिनांक 26 अप्रैल को अपराह्न 5:00 बजे तक सिर्फ परिषद् के ई-मेल पर ही दर्ज कर सकते हैं। भेजी गई आपत्तियों को विषय-विशेषज्ञ की समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा एवं उनके द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम रूप से मान्य एवं बाध्यकारी होगा। 26 अप्रैल के अपराहन 5:00 बजे के बाद किसी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जा सकेगी। ई-मेल के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम यथा-डाक-कुरियर या अन्य माध्यम से परिषद् को उपलब्ध कराई गई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। तत्पश्चात् अन्तिम रूप से संशोधित उत्तर कुंजी (आंसर की ) परिषद् के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।