एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना
फोटो - राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस पर पीआरएसआई देहरादून चैप्टर की ओर से कार्यशाला आयोजित

देहरादून। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा कि एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी है। आज के तकनीकी दौर में हम सभी अपनी जिम्मेदारी समझे। राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर सोमवार को देहरादून में पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के देहरादून चैप्टर की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें रिसपॉन्सिबल यूज ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोल ऑफ पब्लिक रिलेशन विषय पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि बंशीधर तिवारी ने कहा कि एआई तकनीक का वर्तमान समय में जिस प्रकार से तेजी से विकास हो रहा है, उसमें हम सभी की जिम्मेदारी बन जाती है कि हम मनुष्यता की भावना को सर्वोपरि रखे। एआई तकनीक के उपयोग से समय की बचत होती है, उस समय का उपयोग हम किस प्रकार से करते है, यह भी हम सभी को समझना होगा।
संयुक्त निदेशक, सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय ने कहा कि जब भी नई तकनीक आती है, तो उसकी अपनी चुनौतियां होती है, साथ ही नए अवसर और नई संभावनाएं भी बनती हैं। आज जब सभी जगह एआई की होड सी लगी है, तब हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि एआई का किस सीमा तक उपयोग किया जाए। हमें यह भी सोचना होगा कि हम पूरी तरह से एआई पर ही निर्भर न हो जाए, हमें अपनी क्षमता को बनाये रखना है।
वरिष्ठ पत्रकार अनुपम त्रिवेदी ने कहा कि हम सभी को समझना होगा कि विज्ञान सुविधा देता है, तो समस्याएं भी देता है। एआई के गलत उपयोग के कारण आज फेक न्यूज बढ़ गई हैं। कार्यक्रम में बदरी केदार मंदिर समिति के सीईओ विजय थपलियाल, आकाश शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
अध्यक्ष रवि बिजारनिया ने कहा कि राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र भट्ट, सदस्य सुधाकर भट्ट, वैभव गोयल, राकेश डोभाल, अजय डबराल, दीपक शर्मा, प्रशांत रावत, ज्योति नेगी, शिवांगी, मनमोहन भट्ट, संजय सिंह, प्रताप सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।