डेंगू के लक्षण दिखते ही मरीज की कराएं एलाइजा जांच:सीएमओ
- स्वास्थ्य कर्मियों से जरूरी होने पर ही अवकाश लेने के दिए निर्देश जरूरी होने पर ही अवकाश लेने के दिए निर्देश विकासनगर, संवाददाता। पछुवादून में डेंग

पछुवादून में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी ने यहां के अस्पतालों का निरीक्षण कर डेंगू से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को बहुत जरूरी होने पर ही अवकाश लेने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने दोपहर बाद उप जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल के सीएमएस समेत वरिष्ठ चिकित्सकों की बैठक लेकर आवाश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि डेंगू के प्रकोप को देखते हुए चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को बहुत जरूरी होने पर ही आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा। कहा कि डेंगू के लक्षण दिखने पर मरीज की एलाइजा जांच कराई जानी जरूरी है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने से पहले उपचार भी शुरू करना होगा। सीएमओ ने कहा कि डेंगू को लेकर स्थिति अभी नियंतत्रण में है, बावजूद इसके सतर्कता बरतनी जरूरी है। उन्होंने अस्पताल में एक वार्ड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित रखने और डेंगू की बीमारी के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों में सर्वे करने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही सीएमओ ने चारधाम यात्रा तैयारियों का भी जायजा लिया। बताया कि हरबर्टपुर बस अड्डे और कटापत्थर में मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए काउंटर लगाए जाएंगे, जिनमें एक एंबुलेंस भी तैनात रहेगी। उन्होंने उप जिला चिकित्सालय प्रशासन को शव विच्छेदन गृह बनाने के लिए जमीन तलाशने के निर्देश दिए। कहा कि जब तक जमीन मिलने तक डाकपत्थर खादर स्थित पुराने शव विच्छेदन गृह की मरम्मत कर उसे ही चालू रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।