Guddi Maruti Claims Neeta Lulla Saw Divya Bharti Fall Claims Actress Was Waiting For Her Husband नीता लुल्ला ने गिरते हुए देखा था, दिव्या भारती की मौत पर गुड्डी का दावा; पति साजिद का कर रही थीं इंतजार, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGuddi Maruti Claims Neeta Lulla Saw Divya Bharti Fall Claims Actress Was Waiting For Her Husband

नीता लुल्ला ने गिरते हुए देखा था, दिव्या भारती की मौत पर गुड्डी का दावा; पति साजिद का कर रही थीं इंतजार

गुड्डी मारुति जो कई फिल्मों में कॉमेडी किरदारों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिव्या भारती की मौत पर बात की। उन्होंने बताया कि दिव्या जिस वक्त नीचे गिर गई थीं तब वह अपने पति का इंतजार कर रही थीं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 10:59 PM
share Share
Follow Us on
नीता लुल्ला ने गिरते हुए देखा था, दिव्या भारती की मौत पर गुड्डी का दावा; पति साजिद का कर रही थीं इंतजार

बॉलीवुड एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने हाल ही में दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ अपनी यादें शेयर कीं। गुड्डी ने दिव्या को अच्छी लड़की बताया, लेकिन साथ में थोड़ा उलझी हुई भी कहा। एक्ट्रेस ने बताया कि दिव्या को ऊंची जगह से डर नहीं लगता था। यहां तक कि वह उन्हें 5वें फ्लोर पर बिना किसी डर के बैठे हुए देख चुकी थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि दिव्या की डेथ के बाद उनके पति साजिद नाडियाडवाला पूरी तरह से टूट गए थे। बता दें कि जिस समय दिव्या की मौत हुई थी, तब उनकी उम्र महज 19 साल थी।

दिव्या सैड दिखी थी मारुति को

सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में गुड्डी ने बताया, 'वह अच्छी लड़की थीं, लेकिन उलझी हुई थीं। मैं उसके बचपन के बारे में नहीं जानती पर वह थोड़ा डिस्टर्ब रहती थी। वह ऐसी लाइफ जीती थी जैसे वह दिन उनका आखिरी हो। यह वह समय था जब हम लोग शोला और शबनम की शूटिंग कर रहे थे। उनकी मौत 5 अप्रैल को हुई और चार अप्रैल को मेरा बर्थडे था। गोविंदा, दिव्या, साजिद और अन्य पार्टी कर रहे थे। वह पार्टी में तो ठीक थी लेकिन मुझे फील हुआ कि थोड़ा सैड है। उसे आउटडोर शूट के लिए जाना था, लेकिन जाना नहीं चाहती थी।

दिव्या को हाइट से नहीं लगता था डर

दिव्या की मौत के बारे में बात करते हुए गुड्डी ने बताया कि वह उस समय फ्लाइट में थीं, जब डेथ के बारे में पता चला। एक अन्य घटना का जिक्र करते हुए गुड्डी ने कहा, 'दिव्या जुहू में पांचवें फ्लोर पर रहती थी। एक रात मैं आइस क्रीम लेने जा रही थी, तब उसने मेरा नाम बुलाया। मैंने देखा तो वह दिव्या थी और वह पांचवें फ्लोर पर पैर लटकाकर बैठी हुई थी। मैंने उसे कहा कि यह सेफ नहीं है, जिसपर उसने जवाब दिया कि कुछ नहीं होता। उसे हाइट से डर नहीं लगता था।

नीता लुल्ला ने गिरते हुए देखा था

गुड्डी ने बताया कि जब दिव्या की मौत के बाद वह उनकी मां के पास गईं तो वहां एक बिल्ली आई हुई थी जिसके मुंह में खून लगा हुआ था। यह देखकर सभी को बहुत शॉक्ड लगा। बेटी की मौत से उनकी मां का हाल बहुत बुरा हो गया था। साजिद भी बहुत बुरे हाल में थे। वह जब घटना घटी तो घर में नहीं थे। दिव्या यह देखने के लिए नीचे झुकी कि साजिद की कार आई है या नहीं और इसी दौरान नीचे गिर गई। नीता लुल्ला इस समय वही थीं और उन्होंने उसे नीचे गिरते हुए देखा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।