शाहिद कपूर की इस दमदार फिल्म का बनेगा सीक्वल, पहले पार्ट में सेंसर बोर्ड ने लगाए थे 80 से ज्यादा कट्स
- साल 2016 में शाहिद कपूर की फिल्म उड़ता पंजाब रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर की परफॉर्मेंस को उनके करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक माना जाता है। अब इस फिल्म के सीक्वेंस की बात चल रही है।

साल 2016 में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म उड़ता पंजाब रिलीज हुई थी। यह फिल्म जब रिलीज हुई थी तो इसे लेकर खूब विवाद हुआ था। फिल्म पर पंजाब राज्य की छवि खराब करने का आरोप भी लगा था। फिल्म की रिलीज से पहले सेंशर बोर्ड ने फिल्म में करीब 80 से ज्यादा कट्स लगाने को कह दिया था। फिल्म जब रिलीज हुई तो लोगों को काफी पसंद आई। फिल्म में शाहिद और आलिया की परफॉर्मेंस देखकर हर कोई हैरान रह गया था। अब फिल्म के सीक्वल की बात हो रही है।
उड़ता पंजाब के सीक्वल की हो रही तैयारी
पीपिंग मून की खबर के मुताबिक एकता कपूर इस फिल्म के सीक्वल पर काम कर रही हैं। उन्होंने आकाश कौशिक को फिल्म लिखने और डायरेक्ट करनी की जिम्मेदारी दी है। हालांकि, ये जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद एक्टर्स को अप्रोच किया जाएगा।
शाहिद कपूर को कास्ट करना चाहती हैं एकता कपूर
एकता कपूर सीक्वल में भी शाहिद कपूर को कास्ट करना चाहती हैं। उन्होंने शाहिद कपूर से शुरुआती बातचीत भी की है, लेकिन दोनों के बीच आधिकारिक तौर पर बातचीत होना अभी बाकी है। फिल्म के सीक्वल की स्टोरीलाइन नई हो सकती है। वहीं, पहले पार्ट के डायरेक्टर अभिषेक चौबे किसी भी तरह से फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे।
साल 2016 में रिलीज हुई थी शाहिद और आलिया की फिल्म
शाहिद और आलिया भट्ट की फिल्म जून 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में आलिया और शाहिद के अलावा दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर भी नजर आई थीं। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो फिल्म की रेटिंग 7.7 है। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।