Shraddha Kapoor Luaghs Like Chudail Dinesh Vijan Comment make actress fans angry says men are never going to appreciate 'चुड़ैल की तरह हंसती हैं श्रद्धा', स्त्री के प्रोड्यूसर दिनेश विजन के कमेंट पर फूटा एक्ट्रेस के फैंस का गुस्सा, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShraddha Kapoor Luaghs Like Chudail Dinesh Vijan Comment make actress fans angry says men are never going to appreciate

'चुड़ैल की तरह हंसती हैं श्रद्धा', स्त्री के प्रोड्यूसर दिनेश विजन के कमेंट पर फूटा एक्ट्रेस के फैंस का गुस्सा

  • श्रद्धा कपूर की स्त्री प्रोड्यूस करने वाले दिनेश विजन से एक्ट्रेस के फैंस काफी नाराज हैं। दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि दिनेश विजन ने कहा था कि श्रद्धा की हंसी चुड़ैल जैसी है। इसी बात पर फैंस का गुस्सा फूटा है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
'चुड़ैल की तरह हंसती हैं श्रद्धा', स्त्री के प्रोड्यूसर दिनेश विजन के कमेंट पर फूटा एक्ट्रेस के फैंस का गुस्सा

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री और स्त्री 2 दर्शकों को खूब पसंद आई। फिल्म में श्रद्धा कपूर की एक्टिंग की काफी सरहाना हुई। अब श्रद्धा कपूर के फैंस फिल्म प्रोड्यूस करने वाले दिनेश निजन से काफी खफा है। दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया कि दिनेश विजन ने कहा था कि श्रद्धा कपूर चुड़ैल की तरह हंसती हैं। इस वजह से ही फिल्म में उनकी कास्टिंग हुई। दिनेश विजन की इस बात से फैंस प्रोड्यूसर पर भड़के हुए हैं।

'चुड़ैल जैसी है श्रद्धा की हंसी'

कोमल नहाटा के साथ खास बातचीत में अमर कौशिक ने कहा, "श्रद्धा की कास्टिंग (का क्रेडिट) पूरी की पूरी दिनेश विजन को जाती है। वो श्रद्धा के साथ किसी फ्लाइट में आ रहे थे, और फ्लाइट में वो उनको मिली थीं। तो उन्होंने बोला, अमर वो हंसती हैं ना तो एकदम स्त्री की तरह, एकदम चुड़ैल की तरह हंसती है। सॉरी श्रद्धा, तो ऐसा कुछ बोला था उन्होंने। चुड़ैल बोला था या कुछ और , मैं श्योर नहीं हूं। तो मैं जब उन्हें मिला तो सबसे पहले मैंने उनको बोला हंसो।"

दिनेश विजन और अमर कौशिक पर भड़के श्रद्धा के फैंस

श्रद्धा कपूर के फैंस ने इस बात पर काफी नाराजगी जताई है। उन्होंने अमर कौशिक और दिनेश विजन को लेकर भड़ास निकाली है। एक यूजर ने लिखा- पहले आप उनके नाम पर फिल्म प्रमोट करो, करोड़ों कमाओ और फिर कूल दिखने के लिए इंटरव्यू में उनका मजाक उड़ाओ। वहीं, एक यूजर ने लिखा- ये मिसोजनिस्ट पुरुष कभी उनके काम और एक्टिंग की सरहाना नहीं करेंगे, लेकिन देखो ये कैसे बात कर रहे हैं। एक तीसरे यूजर ने लिखा- "इस प्वाइंट पर वो उन्हें इस्तेमाल कर रहे हैं! वो इन लोगों के साथ बहुत अच्छी हैं।"

स्त्री 2 ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कमार किया था। फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी। वहीं, फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने करीब 597 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार नजर आए थे। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।