Tahira Kashyap Says She Was Put Off By Doctor Playing Kal Ho Naa Ho Before Her Cancer Surgery कैंसर सर्जरी से पहले ताहिरा के लिए डॉक्टर्स ने चलाया शाहरुख का गाना, डरकर बोलीं- प्लीज बंद कर दो, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTahira Kashyap Says She Was Put Off By Doctor Playing Kal Ho Naa Ho Before Her Cancer Surgery

कैंसर सर्जरी से पहले ताहिरा के लिए डॉक्टर्स ने चलाया शाहरुख का गाना, डरकर बोलीं- प्लीज बंद कर दो

ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया पर अपनी कैंसर सर्जरी का किस्सा शेयर किया है। इस पोस्ट पर फैंस और कई सेलेब्स उन्हें खूब मोटिवेट कर रहे हैं और उन पर प्यार भी बरसा रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
कैंसर सर्जरी से पहले ताहिरा के लिए डॉक्टर्स ने चलाया शाहरुख का गाना, डरकर बोलीं- प्लीज बंद कर दो

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने कुछ दिनों पहले ही बताया कि उन्हें दोबारा कैंसर हो गया है। इस खबर को सुनकर ना सिर्फ सेलेब्स बल्कि सोशल मीडिया पर भी सभी यूजर्स को काफी दुख हुआ। अब ताहिरा ने अस्पताल से डॉक्टर्स के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे डॉक्टर्स ने उनके लिए शाहरुख खान का गाना गा दिया था।

शाहरुख का कौनसा गाना चला

दरअसल, ताहिरा ने पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है, 'अस्पताल और म्यूजिक का सर्जिकली कनेक्टेड हैं। 'पहली स्लाइड में उन्होंने लिखा, 'जैसे ही मैं स्कैनिंग के लिए गई तो डॉक्टर ने मेरा मूड लाइट करने के लिए गाना शुरू कर दिया। वो गाना था कल हो ना हो का। मैंने कहा सर मैं आपका जेस्चर समझ रही हूं लेकिन प्लीज इसे तो बंद ही कर दो।'

वहीं दूसरी स्लाइड में लिखा था, 'ओटी में ऐनेस्थियोलॉजिस्ट ने मुझसे पूछा कि कौनसा गाना मैं सुनना चाहती हूं। मैंने तभी वहां उनके सारे टूल्स देखे और मेरे दिमाग में ये गाना चल रहा था चक्कू-छूरियां तेज करवालो।'

ये भी पढ़ें:ताहिरा कश्यप को फिर से हुआ ब्रेस्ट कैंसर, लोगों के लिए लिखा खास मैसेज

सिनेमा की ताकत

तीसरी स्लाइड में ताहिरा ने लिखा, 'सर्जरी के काफी घंटे बाद डॉक्टर ने मुझसे कुछ राउंड लगाने को बोले। मुझे लेकिन इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि मैं बाकी मरीजों के बारे में भी मुझे पता चल जाएगा। मैंने तब देखा एक 70 साल की महिला लड़खड़ाते हुए रूम से बाहर निकल गईं और कहा अगर ये इतना दंगल मचा सकते हैं तो मैं क्यों नहीं। मुझे हमेशा से सिनेमा की ताकत का पता था - स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर दोनों जगह।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।