When Dharmendra took Dada Muni Autograph on 100 Rupees Note धर्मेंद्र ने 100 के नोट पर लिया था इस एक्टर का ऑटोग्राफ, अब साझा की वो पुरानी यादगार तस्वीर, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Dharmendra took Dada Muni Autograph on 100 Rupees Note

धर्मेंद्र ने 100 के नोट पर लिया था इस एक्टर का ऑटोग्राफ, अब साझा की वो पुरानी यादगार तस्वीर

धर्मेंद्र ने साझा की पुरानी तस्वीर। जब इस सुपरस्टार एक्टर से लिया था नोट पर ऑटोग्राफ। कैप्शन में लिखी अपने दिल की बात।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
धर्मेंद्र ने 100 के नोट पर लिया था इस एक्टर का ऑटोग्राफ, अब साझा की वो पुरानी यादगार तस्वीर

सीनियर बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अब भले ही फिल्मों में खास नजर नहीं आते, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। धर्मेंद्र अपनी नई-पुरानी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते रहते हैं, और कई बार लोगों के ट्वीट और कमेंट पर जवाब भी देते हैं। इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने एक काफी पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो साझा की है। तस्वीर में धर्मेंद्र उस दौर के कुछ सबसे नामचीन चेहरों के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में धर्मेंद्र दादा मुनि यानि अशोक कुमार से ऑटोग्राफ ले रहे हैं।

जब धर्मेंद्र ने लिया था नोट पर ऑटोग्राफ

धर्मेंद्र ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "दोस्त, दादा मुनि से 100 रुपये के नोट पर ऑटोग्राफ लेते हुए। प्यारी यादें। निर्देशक अष्ट सेन और मोहन छोटी यह सब देखते हुए।" धर्मेंद्र की इस पोस्ट पर ढेरों फैंस ने कमेंट किया है। एक फॉलोअर ने लिखा, "यादें कहीं भी चली आती हैं, कभी मुस्कान बनकर तो कभी आंखों में पानी बनकर।" एक फॉलोअर ने दादा मुनि से जुड़ी यह याद साझा करने के लिए धर्मेंद्र की तारीफ की है और ऐसी और पुरानी तस्वीरें साझा करने की विनती की है।

ड्रीम गर्ल में किया था दादा मुनि संग काम

मालूम हो कि धर्मेंद्र ने फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में अशोक कुमार के साथ काम किया था। साल 1977 में आई यह फिल्म सुपरहिट रही थी और प्रमोद चक्रवर्ती के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हेमा मालिनी लीड रोल में नजर आई थीं। बीते दिनों धर्मेंद्र ने जया प्रदा से मुलाकात की थी और इस मुलाकात की झलकियां भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थीं। शोले फेम एक्टर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- जया प्रदा, मेरी प्यारी को-स्टार आज अपने परिवार और दोस्तों के साथ मुझसे मिलने आईं। उन सबको देखकर मैं बहुत खुश हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।