shilpa shetty want to do comedy films 10 साल के बाद फिल्मों में शिल्पा शेट्टी करना चाहती हैं ये रोल, Entertainment Hindi News - Hindustan

10 साल के बाद फिल्मों में शिल्पा शेट्टी करना चाहती हैं ये रोल

एक दशक से भी लंबे समय से फिल्मों से दूर रहीं शिल्पा शेट्टी कॉमेडी फिल्में करना चाहती हैं।  भले ही वह लंबे समय से फिल्मों से दूर रही हैं लेकिन वह सिर्फ इस वजह से कोई भी फिल्म नहीं कर लेना चाहतीं...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 3 June 2018 07:16 AM
share Share
Follow Us on
10 साल के बाद फिल्मों में शिल्पा शेट्टी करना चाहती हैं ये रोल

एक दशक से भी लंबे समय से फिल्मों से दूर रहीं शिल्पा शेट्टी कॉमेडी फिल्में करना चाहती हैं।  भले ही वह लंबे समय से फिल्मों से दूर रही हैं लेकिन वह सिर्फ इस वजह से कोई भी फिल्म नहीं कर लेना चाहतीं हैं कि उन्हें फिल्म में काम करना है। बता दें कि शिल्पा को आखिरी बार 2007 में आई फिल्म अपने में देखा गया था। शिल्पा का कहना है कि मुझे लगता है कि कहानी चुनने को लेकर मैं बहुत व्यावहारिक हो गई हूं। कहानी  को लेकर मेरी समझ बदल गई है और यह समय तथा अनुभव के साथ आती है।

इस फिल्म इंडस्ट्री में मेरे 25 साल हो गए हैं और मैंने पिछले आठ- नौ सालों से कोई फिल्म नहीं की है , लेकिन लोग अब भी मुझमें विश्वास दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्में उनके जीवन का हिस्सा हैं और अब वह कुछ ऐसा करना चाहती हैं जो उन्होंने पहले न किया हो। शिल्पा ने कहा , मेरी ड्रामा फिल्में करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, हमारे जीवन में यूं ही बहुत नाटक है। मैं एक हास्य फिल्म करना चाहती हूं जो मनोरंजक हो और हो सके तो अपने बेटे को भी दिखा सकूं।

REVIEW: मसाला पॉपकॉर्न का बड़ा टब है 'वीरे दी वेडिंग'

हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपने बेटे कियान का बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर शिल्पा ने न सिर्फ एक पार्टी रखी बल्कि उससे पहले अपने बेटे और मम्मी के साथ एक वृद्धाश्रम में जाकर कुछ फल भी बांटे। शिल्पा ने इसका एक विडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर भी डाला लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। हालांकि जिस तरह से उन्होंने इसका जवाब दिया उसे लेकर उनकी जमकर तारीफ हुई। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।