जब सनी देओल को सोहा अली खान ने सबके सामने मार दिया था जोरदार थप्पड़, जानें फिर क्या हुआ था
सनी देओल और सोहा अली खान साथ में एक ही फिल्म में नजर आए हैं और वो है घायल वन्स अगेन। दोनों ही एक्टर्स काफी टैलेंटेड हैं, लेकिन शूट के दौरान छोटा हादसा हो गया था जहां सनी को जोरदार थप्पड़ पड़ गया था।

सोहा अली खान और सनी देओल साथ में फिल्म घायल वन्स अगेन में काम कर चुके हैं। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा मिक्स रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी फिल्म के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ था जो आज तक सोहा और सनी दोनों नहीं भूल पाए हैं। फिल्म में एक सीन की शूटिंग के बीच सोहा ने सनी को जोरदार थप्पड़ मार दिया था जिसे देखकर सब हैरान रह गए थे। पूरा मामला क्या था हम आपको बताते हैं।
क्यों मारा था थप्पड़
इस बारे में सोहा ने कपिल शर्मा शो में बात की थी। उन्होंने कहा था, 'फिल्म में एक सीन था जहां मुझे सनी को थप्पड़ मारना था। लेकिन शूट के दौरान मैं इतनी सीरियस हो गई कि मैंने सच में जोरदार थप्पड़ मार दिया था। मुझे खुद भी पता ही नहीं चला मैंने ऐसा कर दिया।'
क्या हुआ इसके बाद
सोहा ने आगे बताया था, मेरे थप्पड़ मारने के बाद सेट पर सभी हैरान हो गई और मुझे देखने लगे। हालांकि बाद में सनी ने सिचुएशन को संभाला और सभी को काम में लगाया क्योंकि वह जानते थे कि मैंने ये जानबूझकर नहीं किया।
दोनों की प्रोफेशनल लाइफ
सोहा के बारे में बता दें कि वह लास्ट फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 में नजर आई थीं। वहीं ओटीटी में वह हश हश में नजर आई थीं। सनी की बात करें तो इस साल की हिट फिल्मों में से एक थी गदर 2 जिसकी सक्सेस को वह अभी तक एंजॉय कर रहे हैं। अब वह लाहौर 1947 में नजर आने वाले हैं जो आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही है। वैसे ऐसा भी कहा जा रहा है कि सनी फिल्म बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2 में भी नजर आएंगे। हालांकि इस बारे में अभी मेकर्स और सनी की तरफ से कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।