Anupamaa 20 March Episode in Hindi Anupama Todays Episode Kothari Family Ladies Went Against Moti Baa Support Rahi Prem Anupamaa 20 March: मोटी बा को लगेगा 440 का झटका, पराग कोठारी खाएगा अनुपमा को सबक सिखाने की कसम, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa 20 March Episode in Hindi Anupama Todays Episode Kothari Family Ladies Went Against Moti Baa Support Rahi Prem

Anupamaa 20 March: मोटी बा को लगेगा 440 का झटका, पराग कोठारी खाएगा अनुपमा को सबक सिखाने की कसम

  • Anupamaa Today's Episode: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में नया तमाशा होगा। प्रेम और राही गुस्से में आकर कोठारी हाउस छोड़ देंगे। ऐसे में मोटी बा फूट-फूटकर रोने लगेंगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
Anupamaa 20 March: मोटी बा को लगेगा 440 का झटका, पराग कोठारी खाएगा अनुपमा को सबक सिखाने की कसम

अनुपमा’ 20 मार्च का एपिसोड: अनुपमा, मोटी बा को खरीखोटी सुनाएगी। पराग कोठारी का दिमाग खराब हो जाएगा। वह अनुपमा से कहेगा, ‘लगता है आपने सुना नहीं मैंने क्या कहा अनुपमा जी।’ इससे पहले अनुपमा, पराग की बात का जवाब दे ख्याती बोल पड़ेगी। ख्याती कहेगी, ‘अनुपमा जी ने कुछ गलत नहीं कहा।’ मोटी बा के होश उड़ जाएंगे। पराग भी हैरान रह जाएगा।

ख्याती पर चिल्लाएंगी मोटी बा

पराग कहेगा, ‘ख्याती जी, हमने अपनी तरफ से आपको हर तरह की खुशी देने की कोशिश की। आपको जो भी चाहिए था आपके बिना कहे आपके कदमों में लाकर रख दिया। हमने आपको रानियों की तरह रखा है। फिर भी आप खुश नहीं हैं?’ ख्याती इमोशनल हो जाएगी। ख्याती कहेगी, ‘पिंजरा लोहे का हो या सोने का पिंजरा, पिंजरा ही होता है पराग जी। मेरे पास सबकुछ है, लेकिन आजादी नहीं है।’ मोटी बा, ख्याति पर चिल्लाएंगी और उसे चुप कराएंगी।

मिता भी करेगी शिकायत

ख्याति चुप होगी तो मिता शुरू हो जाएगी। मिता की बातें सुनकर अनिल इमोशनल हो जाएगा। अनिल अपनी पत्नी मिता और भाभी ख्याति से माफी मांगेगा। सबकी बातें सुनने के बाद प्रेम, राही के साथ कोठारी मेंशन छोड़ने का निर्णय लेगा। मोटी बा, प्रेम और राही को मनाने की बहुत कोशिश करेंगी। हालांकि, वे मोटी बा की बात नहीं मानेंगे।

पराग का वादा

प्रेम और राही के जाने के बाद मोटी बा फूट-फूटकर रोने लगेंगी। पराग कहेगा, ‘आज इन दोनों मां-बेटी की वजह से हम रो रहे हैं बा, लेकिन एक दिन ऐसा आएगा जब ये दोनों खून के आंसू बहाएंगे। ये पराग कोठारी का वादा रहा।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।