Suspicious Death of Man in Matehiya Village Family Alleges Assault Police Investigate Accident संदिग्ध हालात में अधेड़ की मौत, हत्या का आरोप, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSuspicious Death of Man in Matehiya Village Family Alleges Assault Police Investigate Accident

संदिग्ध हालात में अधेड़ की मौत, हत्या का आरोप

Lakhimpur-khiri News - सिंगाही के मटेहिया गांव में एक अधेड़ की संदिग्ध मौत हो गई। परिवार ने आरोप लगाया कि तीन लोगों ने उसे पीटा और खेत में फेंक दिया, लेकिन पुलिस की जांच में मामला हादसा बताया गया। बाबूराम को ई-रिक्शा से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 25 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालात में अधेड़ की मौत, हत्या का आरोप

सिंगाही। थाना क्षेत्र के मटेहिया गांव के अधेड़ की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक ने एक व्यक्ति ने गांव के ही तीन लोगों पर पिता को लहूलुहान कर खेत के पास फेंक देने और इससे उनकी मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। हालांकि पुलिस की जांच में मामला हादसे का बताया गया है। मटेहिया गांव के सत्यराम ने बुधवार रात एसओ को दी गई तहरीर में कहा है कि बुधवार शाम करीब पांच बजे उसके पिता बाबूराम को गांव के ही तीन लोग गांव से कुछ दूर गन्ने के खेत में पीटकर लहूलुहान करके डाल गए। घरवालों को काफी तलाशने पर वह गन्ने के खेत में नाजुक हालत में पड़े मिले। वह उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। तहरीर में बाबूराम के पास बैंक से निकाली गई नकदी गायब होने की भी बता कही गई है। इस बाबत एसओ अजीत कुमार ने बताया कि तहरीर की छानबीन के दौरान पता चला है कि बाबूराम अपने गांव से ई रिक्शे से पास के बथुआ गांव गया था। वापसी में वह ई रिक्शे में पैर बाहर लटकाकर बैठा था। रास्ते में पास से निकले एक ट्रैक्टर-ट्राली से उसके पैर टकरा गए। इससे वह रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पीआरवी 112 ने उसे निघासन सीएचसी पहुंचाया था। वहां से लखनऊ ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।