Ayesha khan revealed she was replaced by other actress in asim riaz music video read आयेशा खान का खुलासा, आसिम रियाज-जैकलीन फर्नांडिस के म्यूजिक वीडियो से कर दिया गया था रिप्लेस, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAyesha khan revealed she was replaced by other actress in asim riaz music video read

आयेशा खान का खुलासा, आसिम रियाज-जैकलीन फर्नांडिस के म्यूजिक वीडियो से कर दिया गया था रिप्लेस

  • सालों पहले ही आसिम रियाज के साथ काम करने वाली थीं आयेशा खान, रिहर्सल के बाद भी कर दिया गया था रिप्लेस।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 April 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on
आयेशा खान का खुलासा, आसिम रियाज-जैकलीन फर्नांडिस के म्यूजिक वीडियो से कर दिया गया था रिप्लेस

बिग बॉस 17 में नज़र आईं आयेशा खान अपने म्यूजिक खाली बोतल को लेकर खबरों में बनी हुईं हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस के साथ उनके खास दोस्त अभिषेक कुमार नज़र आ रहे हैं। हाल में अपने गाने के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने खुलास कि कैसे कुछ साल पहले उन्हें आसिम रियाज के साथ एक म्यूजिक वीडियो से ठीक एक दिन पहले रिप्लेस कर दिया गया। रिप्लेस हुए जाने की खबर ने एक्ट्रेस का दिल तोड़ दिया था। असिम के साथ गाने के लिए आयेशा ने टी-सीरीज के उसी स्टूडियो में रिहर्सल की थी जिसमें उन्होंने हाल में अभिषेक कुमार के साथ खाली बोतल गाना शूट किया है।

आसिम रियाज के गाने से आयेशा को कर दिया गया था रिप्लेस

हाल में न्यूज़ पोर्टल से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें आसिम रियाज के साथ म्यूजिक वीडियो में कास्ट किया गया था। इस गाने में एक्टर के साथ जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में थीं और वो खुद सेकंड लीड एक्ट्रेस थीं। आयेशा में आगे बताया कि इस गाने की जिस दिन शूटिंग होनी थी उस दिन उनका बोर्ड एग्जाम था इसके बावजूत वो गाने की शूटिंग के लिए तैयार हो गई थीं। उनके लिए ये बड़ा मौका था जिसे वो जाने नहीं देना चाहती थीं। गाने के रिहर्सल के लिए भी उन्होंने अपना समय दिया लेकिन शूटिंग से ठीक एक दिन पहले उन्हें दूसरी एक्ट्रेस से रिप्लेस कर दिया गया।

आयेशा के पास है फिल्मों के ऑफर्स

बता दें, आयेशा खान बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आईं थीं। शो में रहने के दौरान एक्ट्रेस ने मुनव्वर फारुकी को लेकर बड़े खुलासे किये थे। हालांकि, इससे स्टैंडअप कॉमेडियन की पॉपुलैरिटी पर कोई खास असर नहीं पड़ा और अंत में अभिषेक कुमार को हरा कर वो शो के विनर रहे। वहीं दूसरी तरफ आयेशा को भी लगातार काम मिल रहा है। म्यूजिक वीडियो खाली बोतल के अलावा एक्ट्रेस के पास साउथ फिल्म है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।