Bhabi Ji Ghar Par Hai Team Casted this Actor as Vibhuti Narayan but then Things Changed पहले यह एक्टर करने वाला था मनमोहन देसाई का रोल, फिर हुई 'भाबीजी घर पर हैं' की टीम से ऐसी बात, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBhabi Ji Ghar Par Hai Team Casted this Actor as Vibhuti Narayan but then Things Changed

पहले यह एक्टर करने वाला था मनमोहन देसाई का रोल, फिर हुई 'भाबीजी घर पर हैं' की टीम से ऐसी बात

  • Bhabi Ji Ghar Par Hai: टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' बीते कई हफ्तों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले मनमोहन देसाई का रोल कोई और करने वाला था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 08:08 PM
share Share
Follow Us on
पहले यह एक्टर करने वाला था मनमोहन देसाई का रोल, फिर हुई 'भाबीजी घर पर हैं' की टीम से ऐसी बात

टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' लंबे वक्त से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शुभांगी अत्रे, आसिफ शेख, सौम्या टंडन और रोहिताश गौड़ जैसे सितारों से सजा यह शो हल्की-फुल्की कहानियों के साथ दर्शकों को एंटरटेन करता है। शुभांगी जहां शो में अंगूरी भाभी का रोल प्ले करती हैं वहीं आसिफ शेख विभूति नारायण का किरदार निभाते हैं। सौम्या टंडन जहां गोरी मैम के किरदार में नजर आती हैं वहीं रोहिताश गौड़ शो में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले मनमोहन तिवारी का किरदार किसी और एक्टर को दिया गया था और उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया था, लेकिन फिर प्लान बदल लिया गया।

रोहिताश को बाद में मिला यह किरदार

टीवी एक्टर संदीप आनंद ने एक पॉडकास्ट में बताया कि पहले मेकर्स शो में उन्हें मनमोहन तिवारी के किरदार में लेने वाले थे, लेकिन फिर जब उन्होंने देखा कि किरदार की उम्र ज्यादा है और वह शायद उस रोल में फिट नहीं हो सकेंगे, तो उन्होंने यह किरदार किसी और को देने की बात कही। मेकर्स को बात समझ में आई और उन्होंने भी अपना फैसला बदला और रोहिताश को इस किरदार में साइन कर लिया। बता दें कि मनमोहन तिवारी का किरदार इस शो का काफी मशहूर किरदार है और संदीप एक एपिसोड के लिए 'द कपिल शर्मा शो' का भी हिस्सा रह चुके हैं।

पहले संदीप आनंद करने वाले थे रोल

संदीप आनंद ने डिजिटल कमेंट्री के साथ बातचीत में कहा, "हां, मुझे उस शो के लिए अप्रोच किया गया था और पहला कॉन्ट्रैक्ट मैंने ही साइन किया था। इतनी हमारी अंडरस्टैंडिंग आपस में थी प्रोड्यूसर के साथ कि एक अलग ही ट्रस्ट लेवल था। लेकिन बाद में जब मुझे किरदार के बारे में पता चला तो मैं थोड़ा सा बैकफुट पर आ गया। क्योंकि जो हमारी प्रोड्यूसर हैं बिनाफर कोहली मैम, मैंने उनसे बोला कि इस किरदार की एज बड़ी है। क्योंकि तब मेरी उम्र 30-31 साल रही होगी, और मनमोहन तिवारी मेरे ख्याल से 40 के ऊपर का किरदार है।"

संदीप ने बताई शो छोड़ने की वजह

पॉडकास्ट के दौरान संदीप आनंद ने कहा, "मैंने प्रोड्यूसर को समझाया कि मैं उतना कॉन्फिडेंट नहीं हो पाऊंगा यह किरदार करते हुए।" एक्टर ने वह रोल छोड़ने की वजह भी समझाई और कहा कि अगर कोई मुझे रोल ऑफर किया जाता है तो मैं इसलिए मना नहीं करता हूं कि मुझे नहीं पसंद आया या वो अच्छा नहीं था। कई बार मैं इसलिए भी मना करता हूं कि मैं उस किरदार के साथ न्याय नहीं कर सकता। अगले आदमी का नुकसान हो जाएगा।" बता दें कि संदीप आनंद मशहूर टीवी शो एफआईआर का भी हिस्सा रह चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।