Crime Patrol and Splitsvilla 5 Fame Nitin Chauhaan passes away at the age of 35 नहीं रहे 'क्राइम पेट्रोल' और 'स्प्लिट्सविला' के एक्टर नितिन चौहान, 35 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीCrime Patrol and Splitsvilla 5 Fame Nitin Chauhaan passes away at the age of 35

नहीं रहे 'क्राइम पेट्रोल' और 'स्प्लिट्सविला' के एक्टर नितिन चौहान, 35 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

  • नितिन चौहान 2022 में सब टीवी के 'तेरा यार हूं मैं' में आखिरी बार नजर आए थे। नितिन ने 'दादागिरी 2' शो जीता, जिससे उन्हें बड़ी पहचान मिली थी। इसके अलावा एक्टर एमटीवी के 'स्प्लिट्सविला 5', 'जिंदगी डॉट कॉम', 'क्राइम पेट्रोल' और 'फ्रेंड्स' जैसी शोज में नजर आ चुके हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 05:47 AM
share Share
Follow Us on
नहीं रहे 'क्राइम पेट्रोल' और 'स्प्लिट्सविला' के एक्टर नितिन चौहान, 35 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। रियलिटी शो 'दादागिरी 2' जीतने के लिए मशहूर टीवी एक्टर नितिन चौहान का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। अलीगढ़, यूपी के रहने वाले नितिन ने महज 35 साल की उम्र में आखिरी सांसें लीं। नितिन को 'दादागिरी 2' जीतने के बाद बड़ी पहचान मिली थी। इसके अलावा नितिन एमटीवी के 'स्प्लिट्सविला 5', 'जिंदगी डॉट कॉम', 'क्राइम पेट्रोल' और 'फ्रेंड्स' जैसी शोज में नजर आ चुके हैं। एक्टर के अचानक निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

आखिरी बार इस शो में आए थे नजर

नितिन चौहान 2022 में सब टीवी के 'तेरा यार हूं मैं' में आखिरी बार नजर आए थे। नितिन के निधन के पुष्टि उनके को-एक्टर सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने की है। हालांकि, इससे ज्यादा उन्होंने कोई और जानकारी शेयर नहीं की है। नितिन की पूर्व सह-कलाकार विभूति ठाकुर के पोस्ट के अनुसार उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। हालांकि, आगे की जानकारी का इंतजार है।

सदमे में हैं को-स्टार

इसके अलावा विभूति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नितिन संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे...वाकई हैरान और दुखी हूं, काश तुम्हें इतनी ताकत मिलती कि तुम सारी परेशानियों का सामना कर पाते... काश तुम मानसिक रूप से मजबूत होते- अपने शरीर की तरह।' नितिन के पिता अपने बेटे का पार्थिव शरीर लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल नितिन के पिता या उनके परिवार या पुलिस की तरफ से इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।