karanveer mehra shares pics with chum darang, and a baby see करणवीर मेहरा ने चुम के साथ शेयर की ये प्यारी तस्वीर, बच्चे को साथ देख हैरान हुए फैंस, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkaranveer mehra shares pics with chum darang, and a baby see

करणवीर मेहरा ने चुम के साथ शेयर की ये प्यारी तस्वीर, बच्चे को साथ देख हैरान हुए फैंस

करणवीर मेहरा और चुम दरांग सोशल मीडिया पर ससे पॉपुलर कपल में से एक है। अब एक्टर ने चुम के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमें एक छोटा बच्चा भी नजर आ रहा है। दोनों के अजीब एक्सप्रेशन वाली इस तस्वीर को इनके फैंस पसंद कर रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
करणवीर मेहरा ने चुम के साथ शेयर की ये प्यारी तस्वीर, बच्चे को साथ देख हैरान हुए फैंस

बिग बॉस 18 के बाद भी विनर करणवीर मेहरा और चुम दरांग की जोड़ी छाई हुई है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर हुए देखे गए हैं। अब एक बार फिर करण ने अपनी सबसे खास चुम के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें टैग किया है। खास बात ये है कि तस्वीर में दोनों के बीच एक बच्चा भी नजर आ रहा है। तस्वीर में करण और चुम बच्चे के साथ अपने एक्सप्रेशन मैच करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। हालांकि, ये अभी तक पता नहीं चला है कि ये किसका बच्चा है। क्यूट से बच्चे के साथ दोनों के अजीब एक्सप्रेशन वाली ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब करण और चुम की शेयर की हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई हो। दोनों कई मौकों पर एक दूसरे के साथ तस्वीर शेयर करते हुए टैग करते रहते हैं। अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पार्टी हो या इवेंट दोनों को साथ में ही देखा जाता है। हाल में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की होली पार्टी में दोनों को साथ में देखा गया था।

karanveer chum

बता दें, बिग बॉस 18 में रहने के दौरान चुम और करण एक दूसरे के साथ गेम खेलते हुए नजर आए थे। दोनों के बीच इसी शो के दौरान खास रिश्ता बना जो बाहर की दुनिया में भी नजर आ रहा है। दोनों अपनी कोजी तस्वीरों के साथ अपना रिश्ता लगभग कन्फर्म कर चुके हैं। करण ने कई बार चुम के लिए अपने प्यार का इज़हार किया है। शो का खिताब जीतने के बाद करण उसी रात चुम को उनके घर छोड़ने गए थे। तभी से लेकर आज तक ये साथ ही नजर आते हैं। दोनों की जोड़ी इनके फैंस को पसंद आ रही है। फैंस फैंस फैंस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।