‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक नहीं, 2 लोगों की होगी मौत, रूही भी करेगी आत्महत्या करने की कोशिश
- YRKKH: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इमोशनल ड्रामे की शुरुआत होने वाली है। शो में सिर्फ रोहित की ही नहीं, एक और कैरेक्टर की मौत होने वाली है।

Yeh Rista Kya Kehlata Hai में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। शो में अरमान के भाई रोहित की मौत हो जाएगी। रोहित की मौत की खबर सुन सब सदमे में चले जाएंगे। वहीं दादी-सा भड़क जाएंगी। दादी-सा, रूही को खरीखोटी सुनाने लगेंगी। रूही टूट जाएगी। इधर रूही को अपने खाने-पीने का होश नहीं रहेगा। उधर अरमान और अभिरा इमोशनल हो जाएंगे। दरअसल, शो में सिर्फ रोहित की ही नहीं, अरमान की असली मां की भी मौत होगी।
अरमान टूट जाएगा। हालांकि, उसे रोहित से वादा किया था कि वह रूही और दक्ष का ख्याल रखेगा। ऐसे में अरमान जैसे-तैसे खुद को संभालेगा और रूही का ख्याल रखेगा। रूही सदमे में चली जाएगी। इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, रूही आत्महत्या करने की कोशिश करेगी। हालांकि, अरमान और अभिरा, रूही को बचा लेंगे।
अभिरा टेंशन में आ जाएगी। अभिरा को समझ नहीं आएगा कि वह रूही को कैसे संभाले। उसे अपने बच्चे की भी टेंशन होगी। वह जैसे-तैसे रूही को संभाले की कोशिश करेगी। अरमान भी उसका साथ देगा। हालांकि, वह खुद अंदर से टूटा रहेगा। अरमान को समझ नहीं आएगा कि भगवान ने उससे उसका भाई और उसकी मां को क्यों छीन लिया। वह गिल्ट में बैठा रहेगा। उसे लगेगा कि रोहित और शिवानी की मौत उसकी वजह से हुई है।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रोहित और शिवानी की मौत के बाद आगे क्या होगा? क्या दादी-सा, अरमान और अभिरा को पौद्दार हाउस वापस लेकर आ जाएंगी? जानने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।