128GB तक रैम वाला गेमिंग लैपटॉप लाया आसुस, 10 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ, कीमत भी कमाल asus rog flow z13 2025 laptop launched with upto 128gb ram 10h battery life and more, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़asus rog flow z13 2025 laptop launched with upto 128gb ram 10h battery life and more

128GB तक रैम वाला गेमिंग लैपटॉप लाया आसुस, 10 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ, कीमत भी कमाल

आसुस ने अपने नए लैपटॉप के तौर पर Asus ROG Flow Z13 (2025) को वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर दिया है। यह 2-इन-1 कन्वर्टिबल गेमिंग टैबलेट अब चीन और यूएई में खरीदने के लिए उपलब्ध है। बता दें कि कंपनी ने इसे सबसे पहले CES 2025 में शोकेस किया था।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on
128GB तक रैम वाला गेमिंग लैपटॉप लाया आसुस, 10 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ, कीमत भी कमाल

आसुस ने अपने नए लैपटॉप के तौर पर Asus ROG Flow Z13 (2025) को वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर दिया है। यह 2-इन-1 कन्वर्टिबल गेमिंग टैबलेट अब चीन और यूएई में खरीदने के लिए उपलब्ध है। बता दें कि कंपनी ने इसे सबसे पहले CES 2025 में शोकेस किया था। यह लैपटॉप एएमडी राइजन एआई मैक्स 395 सीपीयू से लैस है, जिसे 128GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। आसुस ने गेमिंग टैबलेट को 180 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 2.5K एलसीडी स्क्रीन और 70Wh की बैटरी से भी लैस किया है। बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 10 घंटे से ज्यादा समय तक चल सकता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं...

इतनी है Asus ROG Flow Z13 (2025) की कीमत

आसुस आरओजी फ्लो Z13 (2025) की कीमत GZ302EA-XS96 मॉडल के लिए AED 8999 (लगभग 2,13,600 रुपये) है, जिसमें राइजन एआई Max+ 395 सीपीयू और 32GB रैम है। कंपनी ने अभी तक इस क्षेत्र में अन्य वेरिएंट के लिए कीमतों की घोषणा नहीं की है।

अमेरिका और चीन में, आरओजी फ्लो Z13 (2025) की कीमत बेस मॉडल के लिए $2099 (लगभग 1,83,000 रुपये) और CNY 14999 (लगभग 1,80,400 रुपये) में उपलब्ध है, जिसमें राइजन एआई मैक्स 390 सीपीयू और 32GB रैम है। 32GB और 128GB रैम वाले दो अन्य राइजन एआई Max+ 395 वेरिएंट क्रमशः $2299/CNY 15,999 (लगभग 2,00,400 रुपये/1,92,500 रुपये) और $2799/CNY 17,999 (लगभग 2,44,000 रुपये/2,16,500 रुपये) कीमत के साथ लिस्टेड हैं।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले सामने आया नए रियलमी फोन का अनबॉक्सिंग वीडियो, फीचर्स भी लीक
asus rog flow z13 2025

Asus ROG Flow Z13 (2025) के फीचर्स

आसुस आरओजी फ्लो Z13 (2025) में 13.4-इंच 2.5K (2560x1600 पिक्सेल) आईपीएस एलसीई स्क्रीन है, जिसमें 180 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन एचडीआर और DCI:P3 कलर गैमट का 100 प्रतिशत कवरेज है। स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि स्क्रीन 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है।

लैपटॉप 16-कोर एएमडी राइजन एआई Max+ 395 सीपीयू से लैस है, जिसमें बिल्ट-इन रेडिऑन 8060S ग्राफिक्स और 50 TOPS तक का AMD XDNA एनपीयू है। इसमें एक नया वेपर चैंबर है, जो कॉपर और स्टेनलेस स्टील का उपयोग करके बनाया गया है, साथ ही बेहतर कूलिंग के लिए इसमें डुअल सेकंड-जेनरेशन आर्क फ्लो फैन लगे हुए हैं। आसुस ने आरओजी फ्लो Z13 (2025) को 128GB तक LPDDR5x रैम से लैस किया है।

आरओजी फ्लो Z13 (2025) में आपको 1TB NVMe M.2 एसएसडी स्टोरेज मिलती है। इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का IR कैमरा है। टैबलेट पर मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एक यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी 4 टाइप-सी पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, एक 3.5 मिमी कॉम्बो ऑडियो जैक (हाई-रेज सर्टिफाइड) और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर शामिल हैं।

कंपनी ने आसुस आरओजी फ्लो Z13 (2025) को डॉल्बी एटमॉस के साथ दो 2W स्पीकर से लैस किया है। गेमिंग टैबलेट में 4-सेल 70Wh की बैटरी है, और इसे 200W चार्जर का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है। इसका डाइमेंशन 300x204x14.9 एमएम और वजन 1.2 किलोग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।