संविदा कर्मचारी के परिवार ने ऊर्जा निगम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
Hapur News - चार मार्च को मसूरी बिजली घर पर ट्रांसफार्मर पर काम करने के दौरान हुआ था घायल कर्मचारी

ऊर्जा निगम कार्यालय के बाहर शनिवार को गांव मुकीमपुर के निवासी संविदा कर्मचारी के परिजनों ने पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि घटना के डेढ़ महीने बाद भी ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। जिससे गांव के लोगों में काफी आक्रोश है।
गांव मुकीमपुर निवासी सुखवीर सिंह ने बताया कि पुत्र मनोज सोम ऊर्जा निगम में संविदा कर्मचारी है। जो मसूरी बिजली घर पर तैनात है। चार मार्च की रात को बिजली घर के ट्रांसफार्मर पर काम कर रहा था। जिसके चलते उसने जेई रवींद्र कुमार कर्दम से शटडाउन लिया था। रंजिश रखने के कारण जेई ने बिजली आपूर्ति को चालू कर दिया था। जिससे पुत्र करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया था। इसके बाद पुत्र को आनन फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखकर दिल्ली के सफदरगंज के लिए रेफर कर दिया था।
उन्होंने कहा कि उपचार के दौरान पुत्र का एक हाथ और पैर को काटने पड़ा है। जिससे वो दिव्यांग हो गया है। विभाग के अधिकारियों ने डेढ़ महीने बाद भी मामले का संज्ञान नहीं लिया है। इस मौके पर प्रवीण सोम, लोकेश, सतीश, अभिषेक सोम, कुलदीप, धीरज, देवेंद्र, ग्राम प्रधान किरण पाल, खेमचंद, ललित, अमित, कुलदीप समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
वर्जन------------------------------
मामला संज्ञान में है, विभागीय कार्रवाई चल रही है। जल्द ही मामले का समाधान किया जाएगा।
मनीष कुमार यादव, अधिशासी अभियंता, पिलखुवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।