दुर्घटना में घायल बाइक सवारों को कार ने रौंदा, गंभीर
Agra News - कोतवाली क्षेत्र में रामछितौनी की पुलिया के पास दो बाइकों की भिड़ंत में सात लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए भेजा गया।...

कोतवाली क्षेत्र में रामछितौनी की पुलिया के निकट दो बाइकों की भिडंत में सात लोग घायल हो गए। घायलों ने खुद को संभाल नहीं पाया, तब तक पीछे से तेज गति से आ रही कार भी उन्हें रौंदते हुए चली गई। गंभीर हालत में सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे रामछितौनी की पुलिया पर बाइकों की आमने-सामने से भिडंत हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइकों पर सवार 35 वर्षीय सुभाष पुत्र रामनरेश, योगेश पुत्र नेपाल, 35 वर्षीय राजवीर पुत्र प्रकाश निवासीगण ताली सहावर, 30 वर्षीय इंद्रेश पुत्र अमर सिंह निवासी बांईकला थाना छर्रा अलीगढ़ उनकी पत्नी 25 वर्षीय पूजा, एक वर्षीय बेटा, 55 वर्षीय मनोज देवी पत्नी शिशुपाल निवासी तैयबपुर थाना ढोलना घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए उच्च स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।