16 इंच स्क्रीन और 32GB तक रैम वाला गेमिंग लैपटॉप लाया आसुस, इतनी है कीमत asus tuf gaming f16 laptop with intel processor and 16 inch display launched in india, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़asus tuf gaming f16 laptop with intel processor and 16 inch display launched in india

16 इंच स्क्रीन और 32GB तक रैम वाला गेमिंग लैपटॉप लाया आसुस, इतनी है कीमत

Asus TUF Gaming F16 Laptop: गेमिंग लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आसुस ने भारतीय बाजार में आसुस टीयूएफ गेमिंग F16 को लॉन्च कर दिया है। इसकी भारत में कीमत 80,990 रुपये है। इसे सिंगल मेचा ग्रे कलरवे में पेश किया गया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on

Asus TUF Gaming F16 Laptop: गेमिंग लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आसुस ने भारतीय बाजार में आसुस टीयूएफ गेमिंग F16 को लॉन्च कर दिया है। नया गेमिंग फोकस्ड लैपटॉप इंटेल कोर 5 210H प्रोसेसर और एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 3050A GPU से लैस है। लैपटॉप में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 16-इंच डिस्प्ले है। इसमें 16GB तक ऑनबोर्ड रैम और 512GB M.2 स्टोरेज है। इसकी मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह लैपटॉप मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है और लंबी बैटरी लाइफ के लिए इसमें 56Wh की बैटरी है। कितनी है इस लैपटॉप की कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलता है, चलिए डिटेल में बताते हैं...

16 इंच स्क्रीन और 32GB तक रैम वाला गेमिंग लैपटॉप लाया आसुस, इतनी है कीमत

इतनी है Asus TUF Gaming F16 की कीमत

आसुस टीयूएफ गेमिंग F16 (FX607VBR) की भारत में कीमत 80,990 रुपये है। इसे सिंगल मेचा ग्रे कलरवे में पेश किया गया है और यह आसुस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, आसुस ईशॉप, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे रिलायंस, क्रोमा और विजय सेल्स सहित अन्य रिटेल आउटलेट्स से भी खरीदा जा सकेगा। अमेजन लैपटॉप पर बैंक ऑफर के साथ तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है।

Loading Suggestions...

Asus TUF Gaming F16 के स्पेसिफिकेशन्स

लैपटॉप विंडोज 11 होम के साथ आता है और इसमें 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाला 16-इंच का फुल-एचडी प्लस (1200x1920 पिक्सेल) एंटीग्लेयर आईपीएस डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 3 एमएस रिस्पॉन्स टाइम है। यह एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 3050A लैपटॉप जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर इंटेल कोर 5 210H प्रोसेसर पर चलता है। इस सीपीयू में 12 थ्रेड हैं और इसकी क्लॉक स्पीड 4.8G हर्ट्ज है। नए लैपटॉप में 16GB DDR4 रैम और 512GB NVMe PCIe 4.0 एसएसडी स्टोरेज है। रैम को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है, जबकि स्टोरेज को 4TB तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:20 मार्च को आ रहा ओप्पो का मजबूत फोन, न गिरने पर टूटेगा, न पानी में खराब होगा

आसुस, लैपटॉप के साथ पीसी के लिए तीन महीने का फ्री Xbox गेम पास भी दे रहा है। इसमें बैकग्राउंड नॉइज को फिल्टर करने के लिए AI पर बेस्ड नॉइज-कैंसलिंग तकनीक है। दमदार साउंड के लिए लैपटॉप में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है और हेडफोन के लिए हाई-रेज सर्टिफिकेशन है। लैपटॉप यूएस मिलिट्री ग्रेड (MIL-STD 810H) सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह अत्यधिक तापमान, नमी और मैकेनिकल शॉक को झेल सकता है।

लैपटॉप पर मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 6 शामिल हैं। लैपटॉप में 1-जोन आरजीबी लाइटिंग के साथ बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड भी है। लैपटॉप में डिस्प्लेपोर्ट के लिए यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-ए पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.1 एफआरएल पोर्ट, एक RJ45 लैन पोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। वीडियो कॉलिंग के लिए, इसमें 720 पिक्सेल का एचडी कैमरा है।

लैपटॉप में 56Wh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। लैपटॉप 150W AC एडॉप्टर के साथ आता है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह 30 मिनट में बैटरी को जीरो से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। लैपटॉप का डाइमेंशन 354x251x22.1 एमएम और वजन 2.20 किलोग्राम है।

आप इन मॉडल्स पर भी विचार कर सकते हैं:

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।