12,000 रुपये से कम में आ रहा 120Hz डिस्प्ले और ढेर सारे AI फीचर्स वाला धांसू फोन
Itel भारत में AI-बेस्ड फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन के साथ एक नया बजट 5G स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन में कई AI फीचर्स, 120Hz डिस्प्ले और बहुत कुछ लाने की पुष्टि की गई है।
itel जल्द ही भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। गीजमोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक Itel भारत में AI-बेस्ड फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन के साथ एक नया बजट 5G स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि ब्रांड ने अभी तक डिवाइस के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फोन के कुछ प्रमुख डिटेल पहले ही सामने आ चुके हैं। फोन में कई AI फीचर्स, 120Hz डिस्प्ले और बहुत कुछ लाने की पुष्टि की गई है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं itel के इस फोन के बारे में:

itel के बजट AI फोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स
जैसा कि लीक हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है, अपकमिंग Itel स्मार्टफ़ोन 7.8mm अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन को स्पोर्ट करेगा। एक अन्य लीक हुई तस्वीर में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पंच-होल डिस्प्ले दिखाया गया है, जो स्मूथ विजुअल का वादा करता है।
इस डिवाइस का एक मुख्य फीचर्स इसमें मिलने वाला मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट है। AI फीचर्स की बात करें तो Itel फ़ोन में रियल-टाइम ट्रांसलेशन, टेक्स्ट जेनरेशन और कंटेंट डिस्कवरी जैसे कई फ़ीचर्स मिलेंगे। ये AI फीचर्स इसे बजट-सेगमेंट का बेस्ट स्मार्टफ़ोन बनाती है।
मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक itel के नए इस फोन की कीमत 12,000 रुपये से कम होगी।
बताते चलें कि हाल ही itel ने Itel A80 लॉन्च किया था। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा HDR सपोर्ट मिलता है। फोन तीन दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। Itel A80 की भारत में कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। फोन में यूनिसॉक का ऑक्टा-कोर T603 प्रोसेसर है। फोन एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलता है और कंपनी तीन साल तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस का वादा कर रही है। फोन में डायनैमिक बार फीचर दिया गया है जो आईफोन्स में मिलता है। Itel A80 को IP54 रेटिंग मिली है, जो धूल और छींटों से होने वाले नुकसान से प्रोटेक्ट करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।