iPhone यूजर्स के मजे! आया iOS 18.4 अपडेट; शानदार कैमरा के साथ मिल रहे ढेर सारे AI फीचर्स
आईफोन यूजर्स के लिए Apple ने आखिरकार बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। कंपनी ने इंटेलिजेंस फीचर्स पेश किए हैं। इनमें AI-पावरड राइटिंग टूल, इमेज जेनरेशन के लिए इमेज प्लेग्राउंड टूल, Genmoji के साथ कस्टम इमोजी बनना है।

Apple ने आखिरकार अपने यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट जारी कर दी है। एप्पल ने iOS 18.4 अपडेट जारी किया है, जो आखिरकार भारतीय भाषाओं में Apple इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट करता है। इसमें अंग्रेजी, हिंदी और अंग्रेजी+हिंदी का मिक्सचर शामिल है। iOS 18.4 की रिलीज के साथ, Apple ने भारत में योग्य iPhones के लिए अपनी इंटेलिजेंस फीचर्स पेश किए हैं। इनमें AI-पावरड राइटिंग टूल, इमेज जेनरेशन के लिए इमेज प्लेग्राउंड टूल, Genmoji के साथ कस्टम इमोजी बनना, विज़ुअल इंटेलिजेंस और एक बेहतर Siri इंटरफ़ेस शामिल हैं।
iOS 18.4 अपडेट इन आईफोन यूजर्स को मिलेगा
- iPhone 15 Pro
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
- iPhone 15 Pro Max
- iPhone 16
- iPhone 16 Plus
- iPhone 16 Pro
- iPhone 16 Pro Max
- iPhone 16E
Apple इंटेलिजेंस फीचर्स अब क्रमशः लेटेस्ट macOS 15.4 और iPad OS 18.4 अपडेट के साथ M-सीरीज़ चिप्स वाले MacBooks और iPads पर भी उपलब्ध हैं।
iOS 18.4 को कैसे अपडेट और इनेबल करें
> इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं। जनरल पर टैप करें और सॉफ़्टवेयर अपडेट सेक्शन में जाएं।
> अगर iOS 18.4 अपडेट उपलब्ध है, तो आपका iPhone डाउनलोड और इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिखाएगा। प्रोसेस शुरू करने के लिए उस पर टैप करें।
> एक बार डाउनलोड पूरा हो जाने पर, आपके पास तुरंत अपडेट करने, बाद में इंस्टॉल करने या "Remind Me Later" चुनने का ऑप्शन होगा।
> तुरंत अपडेट करने के लिए इंस्टॉल पर टैप करें।
> आगे बढ़ने के लिए अपना पासकोड डालें।
> एक बार आपका iPhone अपडेट हो जाने पर, सेटिंग्स में जाएं और "Apple Intelligence & Siri" ऑप्शन पर टैप करें। ध्यान दें कि "Apple Intelligence" toogle हो।
iOS 18.4 में मिलने वाले फीचर्स
iOS 18.4 अपडेट के साथ अब यह फीचर इंग्लिश लोकल (सिंगापुर और भारत), ब्राज़ीलियन पुर्तगाली, जापानी, कोरियन, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, स्पेनिश और सिंप्लीफाइड चाइनीज में भी उपलब्ध होगा। नए अपडेट के बाद आपको मिलेंगे ये खास फीचर्स:
सिरी अपग्रेड: iPhone के वॉयस असिस्टेंट Siri को और भी स्मार्ट बना दिया है। Siri से अब ज्यादा नेचुरल और इंटरएक्टिव जवाब ले सकते हैं। Siri को OpenAI के ChatGPT से इंटीग्रेट किया गया है जिससे यह मुश्लिक से मुश्किल कमांड्स को आसानी से मैनेज कर सकता है।
राइटिंग टूल्स: नए अपडेट के साथ अब एप्पल इंटेलिजेंस यूजर्स को ईमेल, मैसेज, नोट्स और थर्ड-पार्टी ऐप्स में राइटिंग टूल्स ऑफर कर रहा है। जिससे टेक्स्ट को फटाफट रीराइट, प्रूफरीड और समराइज कर सकते हैं। साथ ही, ग्रामर चेक और प्रूफरीडिंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
Visual Intelligence: नए अपडेट के जरिए यूजर्स कैमरा को किसी ऑब्जेक्ट या लोकेशन की ओर रखकर उससे जुड़े सवाल पूछ सकते हैं और उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। फोटो ऐप के अंदर नया Clean Up टूल ऐड कर दिया है जिससे यूजर्स को फोटो से फालतू चीजें हटाने की सुविधा मिल गई है।
Genmoji और Image Playground: मजेदार AI फीचर है जिससे यूजर्स अपने खुद के कस्टम इमोजी बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देना होगा और AI आपके लिए एक नया इमोजी तैयार कर देगा। Genmoji फीचर को भी रोल आउट किया है, जिससे यूजर्स टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन के बेस पर अपनी पसंद के कस्टम इमोजी तैयार कर सकते हैं। वहीं, इमेज प्लेग्राउंड टूल इमेज जेनरेशन को और ज्यादा आसान बना देता है।
इसके अलावा Apple Intelligence में कई अन्य शानदार फीचर्स भी शामिल हैं। इसमें Image Playground, Clean-Up टूल, प्रायोरिटी मेल, नोटिफिकेशन समरी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।