₹13000 में 9 अप्रैल को आ रहे दो फोन, 2 दिन की बैटरी, फास्टेस्ट प्रोसेसर वाले सबसे सस्ते Gaming फोन Realme Narzo 80 Pro and Narzo 80x launch date confirm debut on 9 april with 2 days battery life best gaming phone, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme Narzo 80 Pro and Narzo 80x launch date confirm debut on 9 april with 2 days battery life best gaming phone

₹13000 में 9 अप्रैल को आ रहे दो फोन, 2 दिन की बैटरी, फास्टेस्ट प्रोसेसर वाले सबसे सस्ते Gaming फोन

Realme Narzo 80 सीरीज के तहत ये दो फोन दस्तक देंगे। Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x 5G को कंपनी 9 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे पेश करेगी। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी है। इस सीरीज के सस्ते फोन की कीमत 13000 रुपये से कम होगी:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
₹13000 में 9 अप्रैल को आ रहे दो फोन, 2 दिन की बैटरी, फास्टेस्ट प्रोसेसर वाले सबसे सस्ते Gaming फोन

चीन का स्मार्टफोन ब्रांड Realme जल्द ही भारत में दो नए गेमिंग फोन लॉन्च करने वाला है। Realme Narzo 80 सीरीज के तहत ये दो फोन दस्तक देंगे। ये फोन Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x 5G है। इन फोन्स की माइक्रोसाइट अमेजन पर पहले ही लाइव चुकी थी अब कंपनी ने इन दोनों फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x 5G को कंपनी 9 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे पेश करेगी। रियलमी नार्ज़ो 80 सीरीज को रियलमी डॉट कॉम और ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा Amazon.in पर भी बेचा जाएगा।

लॉन्च डेट के साथ ही कंपनी ने फोन के कुछ फीचर्स को भी अमेजन पर रिवल कर चुका है। आइए आपको बताते हैं Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x 5G में मिलने वाले धांसू फीचर्स:

ये भी पढ़ें:बड़ा खुलासा! लॉन्च से पहले सामने आई Motorola Edge 60 Fusion की कीमत, ₹21000 से कम
Realme Narzo 80 सीरीज की लॉन्च डेट

Realme Narzo 80 Pro के फीचर्स और प्राइस सेगमेंट

इस फोन में 6050mm² बड़ा VC कूलिंग सिस्टम है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी है। फोन BGMI के लिए 90 fps सपोर्ट करता है यह 7.5mm स्लीक और 179g लाइट-वेट बॉडी और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस वाली स्क्रीन के साथ आता है। रियलमी इंडिया ने NARZO 80 Pro 5G स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा शुरू कर दी है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 SoC के साथ 20,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में पहला स्मार्टफोन होगा।

Narzo 80 Pro के फीचर्स

रियलमी ने डाइमेंशन 7400 SoC के साथ AnTuTu पर 783K पॉइंट का दावा किया है, जो कि डाइमेंशन 7300 SoC का ओवरक्लॉक्ड वर्शन है। कंपनी का दावा है कि गेमिंग के दौरान कोई फ्रेम ड्रॉप नहीं होता है और कई ऐप के साथ मल्टीटास्किंग करते समय कोई देरी नहीं होती है।

ये भी पढ़ें:Moto Edge 60 Fusion के आने से पहले ₹4050 सस्ता हुआ मोटो का 32MP सेल्फी कैमरा फोन

Realme Narzo 80x 5G के फीचर्स और प्राइस सेगमेंट

रियलमी ने 9 अप्रैल को भारत में NARZO 80 Pro 5G के लॉन्च की पुष्टि की है। इसके साथ ही कंपनी NARZO 80x 5G भी लॉन्च करेगी। अगले हफ़्ते लॉन्च होने वाले रियलमी NARZO 80x 5G की कीमत 13,000 रुपये से कम होगी। इस फोन में 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी, 120Hz डिस्प्ले, डाइमेंशन 6400 SoC प्रोसेसर से लैस होगा।

Narzo 80x 5G के सभी फीचर्स

फोन के पीछे की तरफ़ स्पीड वेव पैटर्न डिज़ाइन है। फोन मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आ रहा है, धूल और पानी से फोन बचाने के लिए IP69 रेटिंग भी मिली हुई है।

ये भी पढ़ें:4 अप्रैल को आ रहा Eye-Care डिस्प्ले, 52000mAh बैटरी, 12GB रैम वाला सस्ता फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।