Spam Calls की होगी छुट्टी, मोबाइल पर आने वाली हर कॉल पर दिखेगा Call करने वाले का नाम
कैसा हो अगर फोन की घंटी बजने के साथ ही आपकी स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नाम दिखाई देने लगे। वो भी बिना किसी Truecaller जैसे किसी थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड किए। Jio, Airtel, Vi कर रहे तैयारी:

गुमनाम कॉल को अलविदा कहने के लिए तैयार हो जाइए। जल्द ही आपका फ़ोन Truecaller जैसे किसी थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड किए बिना, किसी भी आने वाले कॉल करने वाले का नाम दिखाएगा। भारत के प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटर- वोडाफोन आइडिया लिमिटेड, भारती एयरटेल लिमिटेड और रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड इस सुविधा को शुरू करने के लिए आवश्यक सर्वर और सॉफ़्टवेयर विकसित करने के लिए HP, Dell, Ericsson और Nokia जैसी ग्लोबल कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं।
रिपोर्टों के अनुसार, इन दूरसंचार कंपनियों ने कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) को लागू करने के लिए आवश्यक डिवाइस को ऑर्डर दिया है। चुनिंदा सर्किलों में टेस्टिंग पहले ही शुरू हो गई है और तकनीक के स्टेबल होने के बाद सर्विस शुरू होगी। सीएनपी सेवा ट्रूकॉलर की तरह की ही सर्विस होगी।
स्पैम और फ्रॉड कॉल रोकने तथा साइबर क्राइम को अंकुश लगाने के लिए सरकार और टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के दबाव के बाद टेलिकॉम कंपनियां यह सेवा शुरू करने को राजी हुई हैं।
सिम लेते वक्त जो नाम लिखा होगा वही नाम Caller ID में दिखेगा
सिम लेते वक्त भरे जाने वाले फार्म में सिम लेने वाले का जो नाम दर्ज होगा, वही नाम कॉल करने पर दिखाई देगा। बिज़नेस कॉल के मामले में कंपनी का नाम प्रदर्शित होगा। इस कदम से देश में साइबर क्राइम रोकने में मदद मिलेगी। इसके अलावा स्पैम कॉल रोकने में भी यह सहायक होगा। स्पैम कॉल देश में एक बड़ी समस्या बन चुका है। एक सर्वे के अनुसार, 60 फीसदी लोगों को दिन में 3 स्पैम कॉल आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।