लॉन्च से पहले सामने आया Motorola के नए फ्लिप फोन का धांसू लुक, फीचर भी कमाल के motorola razr 60 ultra leaked renders reveals complete design ahead of launch, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola razr 60 ultra leaked renders reveals complete design ahead of launch

लॉन्च से पहले सामने आया Motorola के नए फ्लिप फोन का धांसू लुक, फीचर भी कमाल के

मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा के रेंडर्स लीक हो गए हैं। लीक रेंडर्स में इस फोन के डिजाइन को हर ऐंगल से दिखाया गया है। मोटो का यह फोन 165Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on

मोटोरोला अपने नए फ्लिप फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Motorola Razr 60 Ultra है। फोन की लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है। इस बीच इस फोन के रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इस लीक में फोन के डिजाइन को हर ऐंगल से दिखाया गया है। फोन के रेंडर्स को टिपस्टर सुधांशु ने X पोस्ट में शेयर किया है। दिखने में यह फोन काफी हद तक पिछले साल लॉन्च हुए रेजर 50 अल्ट्रा जैसा है। रेंडर्स को देख कर कहा जा सकता है कि फोन में कंपनी सेल्फी के लिए सेंटर पंच होल देने वाली है। इस डिवाइस के एज फ्लैट हैं और ठीक-ठाक स्लिम भी हैं।

लॉन्च से पहले सामने आया Motorola के नए फ्लिप फोन का धांसू लुक, फीचर भी कमाल के

फोन के डिस्प्ले में मौजूद क्रीज भी काफी कम दिख रही है। कम से कम रेंडर को देख कर अभी यह कहा जा सकता है। फ्लिप फोन के बैक पैनल पर दी गई कवर स्क्रीन डिवाइस के आधे हिस्से को कवर करती है। यहां आपको फोटोग्राफी के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ सेकेंडरी डिस्प्ले में एक एलईडी लाइट भी दिखेगी। फोन के बैक पैनल का निचला हिस्सा लेदर फिनिश वाला लग रहा है। मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा के बॉटम में आपको यूएसबी टाइप-C पोर्ट, स्पीकर वेंट, प्राइमरी माइक्रोफोन और सिम ट्रे देखने को मिलेगा।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

कुछ दिन पहले मोटोरोला का यह फोन TENAA सर्टिफिकेशन पर दिखा था। इस लिस्टिंग से फोन के डिजाइन के साथ खास स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ गई थी। लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 1224 x 2992 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.96 इंच का मेन डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट वाला होगा। रेजर 50 अल्ट्रा भी इसी रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन का कवर डिस्प्ले 1080 x 1272 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा और इसका साइज 4 इंच का हो सकता है। यह भी 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है।

ये भी पढ़ें:वनप्लस फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगले महीने आ सकता है यह पावरफुल फोन

मोटोरोला का यह नया फोन 18जीबी तक की रैम और 2टीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए भी कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। फोन की बैटरी 4500mAh की हो सकती है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Loading Suggestions...

(Photo: epicgeek)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।