Redmi के नए फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर, इसी महीने हो सकता है लॉन्च
रेडमी टर्बो 4 प्रो फोन इसी महीने मार्केट में एंट्री कर सकता है। कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट देने वाली है। कंपनी ने वाइस प्रेसिडेंट ने इस प्रोसेसर की खूबियों को वीबो पर हाइलाइट किया है।

रेडमी ने अपने नए फोन को टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Redmi Turbo 4 Pro है। कंपनी के जनरल मैनेजर वॉन्ग टेंग थॉमस ने वीबो पर इस फोन में ऑफर किए जाने वाले स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 की खूबी को हाइलाइट किया है। थॉमस ने कहा कि यह एक पावरफुल चिपसेट है, जो इफीशिएंट पावर कन्जंप्शन के साथ आता है। वीबो पोस्ट पर एक यूजर के कॉमेंट का रिप्लाइ करते हुए थॉमस ने यह भी हिंट दिया कि रेडमी टर्बो 4 प्रो अप्रैल में लॉन्च हो सकता है। हाल में यह अफवाह उड़ी थी कि SU7 के ऐक्सिडेंट के चलते इस फोन का लॉन्च टल सकता है।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है रेडमी टर्बो 4 प्रो
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.83 इंच का OLED LTPS डिस्प्ले दे सकती है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 दे सकती है। रेडमी का यह नया फोन 7550mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। यह बैटरी 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का OIS कैमरा दिया जा सकता है।
इसके अलावा फोन के रियर में आपको एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा देखने को मिल सकता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। यह फोन मेटल मिडिल फ्रेम के साथ आ सकता है। इसमें कंपनी डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68/69 रेटिंग भी ऑफर कर सकती है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
हो सकता है पोको F7 का रीब्रैंडेड वर्जन
पोको F7 हाल में भारत के लिए सर्टिफाइ हुआ है। यह फोन रेडमी टर्बो 4 प्रो का ट्वीक्ड वर्जन हो सकता है। Xpertpick के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर 25053PC47I है। इसमें I का मतलब इंडियन वेरिएंट हो सकता है। फोन के मार्केटिंग नेम के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह पोको F7 हो सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार पोको F7 6.83 इंच के 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 दे सकती है। फोन की बैटरी 7000mAh या 7550mAh की हो सकती है। यह 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अलावा फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी दे सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।