हाई-स्पीड की वजह से कभी नहीं कटेगा चालान, Google Maps की ये ट्रिक आएगी काम here is how to avoid speed challan with google maps speedometer trick - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़here is how to avoid speed challan with google maps speedometer trick - Tech news hindi

हाई-स्पीड की वजह से कभी नहीं कटेगा चालान, Google Maps की ये ट्रिक आएगी काम

ज्यादा स्पीड के चलते हाईवे पर कटने वाले स्पीड चालान से बचना चाहते हैं तो गूगल मैप्स का खास फीचर आपके काम आ सकता है। स्पीडोमीटर फीचर गाड़ी की स्पीड बढ़ने पर चेतावनी देता है और ओवरस्पीडिंग से रोकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Feb 2024 05:24 PM
share Share
Follow Us on
हाई-स्पीड की वजह से कभी नहीं कटेगा चालान, Google Maps की ये ट्रिक आएगी काम

हाईवे पर ड्राइविंग के वक्त अक्सर स्पीड लिमिट का ध्यान नहीं रहता और चालान कट जाता है। अगर आप ऐसी स्थिति से बचना चाहते हैं तो लोकप्रिय नेविगेशन ऐप Google Maps आपका काम आसान कर सकता है। यह ऐप तय लिमिट से तेज ड्राइविंग करने की स्थिति में फौरन अलर्ट दिखात है और स्पीड कम करने को कहता है। 

मैप्स ऐप के Speedometer फीचर की मदद से आसानी से स्पीड की जानकारी और तय लिमिट से ज्यादा स्पीड बढ़ने पर अलर्ट्स मिल जाते हैं। आइए जानते हैं कि यह फीचर कैसे काम करता है और आप स्पीड चालान से बचने के लिए इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको ऐसा करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्ल फॉलो करने होंगे।

यह भी पढ़ें: टोल भरने से मिल जाएगी छुट्टी, आपके हजारों रुपये बचाएगी Google Maps की ट्रिक

स्पीड चालान से बचने के लिए ऐसा करें
- सबसे पहले आपको Google Maps ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना है और फिर ओपेन करना है।
- ऐप में दाईं ओर सबसे ऊपर आपकी प्रोफाइल फोटो दिखती है, इसपर टैप करने के बाद ड्रॉप-डाउन मेन्यू ओपेन हो जाएगा। 
- यहां Settings पर टैप करने के बाद सेटिंग्स ओपेन हो जाएंगी और फिर आपको Navigation Settings पर टैप करना है। 
- इन सेटिंग्स में Driving Options पर जाने के बाद आपको Speedometer के सामने दिख रहा टॉगल ऑन कर लेना है। 
- इतना करने के बाद नेविगेशन की स्थिति में स्क्रीन पर आपकी गाड़ी की स्पीड भी दिखाई जाएगी। 

गूगल का स्पीडोमीटर फीचर AI की मदद लेता है और तय स्पीड लिमिट से तेज ड्राइव करने पर कलर्स बदलते हुए आपको स्पीड कम करने से जुड़ा अलर्ट भी देगा। इस तरह आप ओवरस्पीडिंग और स्पीड चालान से बच जाएंगे और सुरक्षित ड्राइविंग कर सकेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।