तीन नए धांसू स्मार्टफोन ला रहा पॉपुलर ब्रांड, सामने आई डिटेल, यह होगा खास
टेक्नो जल्द ही स्पार्क 40 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन उससे पहले ही नए मॉडल सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर सामने आ गए हैं।
टेक्नो जल्द ही स्पार्क 40 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन उससे पहले ही नए मॉडल सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर सामने आ गए हैं। टेक्नो कैमन 40 सीरीज ने इस महीने की शुरुआत में ही अपना ग्लोबल डेब्यू किया है, और अब स्पार्क 40 सीरीज लॉन्च होने के लिए तैयार है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर…

EEC लिस्टिंग में दिखे टेक्नो के नए फोन
टेक्नो के Tecno Spark 40, Tecno Spark 40 Pro और Tecno Spark 40 Pro+ को EEC डेटाबेस पर क्रमशः KM5, KM6 और KM7 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इस बात की जानकारी दटेकआउटलुक ने अपनी रिपोर्ट में दी है। हालांकि, लिस्टिंग से अपकमिंग फोन्स की कोई अन्य जानकारी नहीं मिलती है, जैसे कि स्पेक्स, कीमत या डिजाइन। हालांकि, लिस्टिंग सामने आने से इस बात का जरूर हिंट मिलता है कि टेक्नो जल्द ही नए फोन बाजार में लॉन्च कर सकता है।
सर्टिफिकेशन से नए स्पार्क 40, स्पार्क 40 प्रो और स्पार्क 40 प्रो प्लस नाम की भी पुष्टि होती है। जैसा कि नाम से पता चलता है, स्पार्क 40 लाइनअप, स्पार्क 30 सीरीज की सक्सेसर हैं, जिसमें स्पार्क 30, स्पार्क 30 प्रो, स्पार्क 30 5G और स्पार्क 30C 5G शामिल हैं। जबकि पहले दो मॉडल स्पार्क 40 लाइनअप में वापस आ रहे हैं, स्पार्क 40 प्रो+ एक नया हाई एंड वेरिएंट है।
फिलहाल इन फोन्स के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आई है। जैसे-जैसे लॉन्च नजदीक आएगा, वैसे-वैसे इन फोन्स के बारे में अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।