इन फिलिस्तीनियों के लिए बहुत देश; ट्रंप ने बताया गाजा को खाली कराने वाला प्लान, होगा फ्रीडम जोन
- डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह सबसे अच्छी चीज होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मुस्लिम देशों से अपील करते हुए कहा कि यदि आप लोग इन फिलिस्तीनियों को बसा लें तो फिर गाजा में समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा कि गाजा को हम 'फ्रीडम जोन' में तब्दील करना चाहते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद फिर से गाजा पर कब्जे वाला प्लान पेश किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि गाजा को शांत करने के लिए यही बेहतर होगा कि उस पर अमेरिका का कब्जा रहे। इसके अलावा गाजा से फिलिस्तीनियों को हटा दिया जाए और अलग-अलग देशों में उन्हें बसा लिया जाए। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह सबसे अच्छी चीज होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मुस्लिम देशों से अपील करते हुए कहा कि यदि आप लोग इन फिलिस्तीनियों को बसा लें तो फिर गाजा में समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा कि गाजा को हम 'फ्रीडम जोन' में तब्दील करना चाहते हैं। यदि फिलिस्तीनी अलग-अलग देशों में जाकर बस जाएं तो फिर गाजा में काम हो सकता है। उसे एक शांत इलाके के तौर पर विकसित किया जा सकता है।
ट्रंप के इस प्लान का बेंजामिन नेतन्याहू ने भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि हम हमास के साथ एक नई डील पर भी विचार कर रहे हैं ताकि बंधकों को छुड़ाया जा सके, जो अब भी कैद में हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने के कुछ समय बाद ही गाजा को फिलिस्तीनियों से मुक्त कराने की बात कही थी और कहा था कि हम चाहेंगे कि वहां एक कॉलोनी विकसित की जाए। अमेरिका यह काम अपने हाथ में ले सकता है। डोनाल्ड ट्रंप के इस प्लान की तीखी आलोचना हुई थी और कहा गया था कि यह तो नस्ल ही खत्म करने जैसी बात होगी। लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से वही बात दोहरा दी है। अब तक इस पर सऊदी अरब, तुर्की, मिस्र, कतर और कुवैत समेत किसी भी मुस्लिम देश का जवाब नहीं आया है।
नेतन्याहू से मीटिंग के बाद ट्रंप ने कहा, 'आप जानते हैं कि गाजा में अमेरिकी सेना का नियंत्रण होना और उस पट्टी को विकसित करना अच्छा रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते कई सालों से हम सुनते आ रहे हैं कि वहां मौतें हो रही हैं। कभी वहां हमास हत्याएं करता है तो कभी कुछ और समस्या खड़ी हो जाती है।' उन्होंने मुस्लिम देशों से अपील करते हुए कहा कि यदि आप फिलिस्तीनियों को ले लें और उन्हें अलग-अलग देशों में बसा लिया जाए तो सही रहेगा। ऐसे बहुत से देश हैं, जो ऐसा कर सकते हैं। फिर आपके पास वास्तव में एक फ्रीडम जोन होगा। यह एक फ्री जोन होगा और यहां हर रोज लोग मारे नहीं जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम एक और डील पर काम कर रहे हैं ताकि उन बंधकों को भी निकाला जा सके, जो हमास की कैद में हैं।
उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही एक और सीजफायर की उम्मीद कर रहे हैं। इस पर नेतन्याहू ने कहा कि हमास की कैद में पड़े बंधकों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। हमें उनको रिहा कराना होगा। इस डील का नाम '25 को बाहर निकालो' होगा। बता दें कि नेतन्याहू का अमेरिका दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब हमास के साथ सीजफायर टूट गया है। बता दें कि इजरायल पर हमसा ने 7 अक्टूबर 2023 को हमला बोल दिया था। इसके बाद इजरायल ने जवाबी ऐक्शन लिया और करीब डेढ़ महीने से लगातार युद्ध की स्थिति जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।