छह जिलों से आए 200 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दम
-विज्ञापन हित की खबर : पूर्णिया। जैन ग्रुप के प्रतिष्ठित खेल संस्थान द स्पोर्ट्स स्कूल द्वारा विद्या विहार क्रिकेट अकादमी टीम के सहयोग से विद्या विहा

पूर्णिया। जैन ग्रुप के प्रतिष्ठित खेल संस्थान द स्पोर्ट्स स्कूल द्वारा विद्या विहार क्रिकेट अकादमी टीम के सहयोग से विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल पूर्णिया के रमेश विजय लक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में एक भव्य क्रिकेट टैलेंट हंट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार, अररिया, किशनगंज और फारबिसगंज जिलों से आए 200 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन में प्रतिभागियों को शारीरिक फिटनेस परीक्षण, तकनीकी मूल्यांकन, नेट प्रैक्टिस, मिनी मैच और फील्डिंग अभ्यास जैसे विभिन्न चरणों से होकर गुजरना पड़ा। पूरे दिन चले इस मूल्यांकन में खिलाड़ियों की क्रिकेटीय क्षमता, समर्पण और भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आकलन किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से द स्पोर्ट्स स्कूल के क्रिकेट संचालन निदेशक, पूर्व कर्नाटक रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी एवं एनसीए लेवल-2 कोच आर. आनंद, क्रिकेट वेस्ट इंडीज के लेवल-2 कोच डेरियन बेस्ट, प्रशिक्षक ऋषु शर्मा, रजनीश, और विद्या विहार क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच भास्कर दुबे उपस्थित रहे। इन सभी विशेषज्ञों ने न केवल खिलाड़ियों के कौशल का मूल्यांकन किया, बल्कि उन्हें आवश्यक तकनीकी सुझाव और प्रेरणा भी दी। इस अवसर पर आर. आनंद ने कहा, “भारत के हर हिस्से में प्रतिभा है, जरूरत है तो बस उन्हें सही मंच और मार्गदर्शन देने की। द स्पोर्ट्स स्कूल का यही लक्ष्य है-हर कोने से खिलाड़ियों को पहचानकर उन्हें निखारना और खेल जगत में ऊँचाइयों तक पहुँचाना।” उन्होंने आगे कहा कि चयनित खिलाड़ियों को बेंगलुरु में द स्पोर्ट्स स्कूल में उन्नत प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। आयोजन की सफलता में विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल और विद्या विहार क्रिकेट अकादमी की भूमिका सराहनीय रही। उनकी तकनीकी और व्यवस्थात्मक सहयोग से यह आयोजन न केवल पूर्ण रूप से सफल रहा, बल्कि इसने बिहार के युवाओं को एक मजबूत और आशाजनक मंच भी प्रदान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।