Pahalgam Attack Innocent Lives Affected Mother s Struggle for Daughters मां जैनब के बिना सरहद पार कैसे रहेंगी हिजा और हुरैन, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPahalgam Attack Innocent Lives Affected Mother s Struggle for Daughters

मां जैनब के बिना सरहद पार कैसे रहेंगी हिजा और हुरैन

Bijnor News - पहलगाम हमले के बाद जैनब नाम की एक भारतीय मां अपने पाकिस्तानी नागरिक बेटियों को खोने के खतरे में हैं। जैनब की शादी पाकिस्तान में हुई थी और उसकी बेटियां वहीं पैदा हुईं। भारतीय सरकार के आदेश के कारण,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 25 April 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
मां जैनब के बिना सरहद पार कैसे रहेंगी हिजा और हुरैन

पहलगाम हमले में आतंकवादियों ने बेगुनाह जिन्दगियां ही नहीं छिनीं, बल्कि रिश्तों की एक तुरपन को भी उधेड़ डाला है। इसमें कई ऐसी दर्द भरी दास्तां सामने आने लगी हैं, जिनका समाधान कैसे होगा, फिलहाल वक्त के गर्भ में है। आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से सभी रिश्ते खत्म करने के क्रम में सरकार द्वारा जारी सख्त आदेश से दो मासूमों के सिर से उनकी मां का आंचल दूर होने का खतरा मंडराने लगा है। बेबस मां अपने जिगर के टुकड़ों के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है। देश में ऐसी सैकड़ों बेटियां हैं, जो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बहू बनकर चली गई थीं। इनमें कुछ ऐसी हैं, जो वहीं ठीक प्रकार से रह रही हैं तो कुछ ऐसी हैं जो किसी न किसी वजह से अपने मुल्क लौट आई हैं। ऐसी ही एक बेबस मां बिजनौर के नजीबाबाद निवासी जैनब है।

नजीबाबाद के मोहल्ला मुगलूशाह निवासी जैनब की शादी करीब छह वर्ष पूर्व पाकिस्तान के लाहौर में रिश्तेदार जाजिब के साथ हुई थी। जाजिब से जैनब को दो बेटियां हुरैन फातिमा (3 वर्ष) और हिजा फातिमा (2 वर्ष) पैदा हुईं। इसी वर्ष 24 जनवरी को जैनब किसी कारणवश अपनी दोनों मासूम बेटियों को लेकर अपने मायके नजीबाबाद लौट आई। मां के साथ उसकी मासूम बेटियां हिजा व हुरैन भी ननिहाल में पल रही है।

जैनब भारतीय, दोनों बच्चियां पाकिस्तानी नागरिक

अब तकनीकी समस्या यह है कि मां जैनब की नागरिकता भारतीय है, जबकि पाकिस्तान में पैदा होने के कारण दोनों मासूम बच्चियों हिजा व हुरैन की नागरिकता पाकिस्तान की है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सरकार ने कुछ कड़े फैसले लिए और टूरिस्ट वीजा पर आए पाक नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दे दिया। इस आदेश से मासूम हमजा व हुरैन पर भी मां के आंचल से दूर होने का खतरा मंडराने लगा है। बेबस मां अपने परिजनों के साथ अपनी बेटियों को अपने पास रखने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है। हालांकि एलआईयू इंस्पेक्टर अमित चौहान ने बताया कि जैनब को विधिवत दो बच्चियों की एलटीवी के लिए आवेदन करना होगा। जो उनके पास आएगा। इस पर जांच के बाद वे अपनी रिपोर्ट लगाकर भेज देंगे।

---

आंखों में आंसू, चेहरे पर बेबसी

गुरुवार को अपने भाई के साथ पुलिस लाइन स्थित एलआईयू कार्यालय आई मां जैनब के चेहरे पर मासूम बेटियों को लेकर आंखों में आंसू और चेहरे पर बेबसी थी। वह बार-बार अपनी बेटियों को अपने पास रखने की दुहाई दे रही थी। मां उन आतंकवादियों को भी कोस रही थी, जिन्होंने सुधरते रिश्तों को एक बार फिर से दागदार कर दिया है।

जैनब की भाभी सना भी एलटीवी पर

जैनब के बड़े भाई नदीम की शादी भी करीब 19 साल पूर्व पाकिस्तान में ही रिश्तेदारी में सना शब्बीर के साथ हुई थी। पाकिस्तानी नागरिक सना अपने पति नदीम के साथ यहीं नजीबाबाद में रही है। दोनों चार बच्चे भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।