'भारत सरकार टैरिफ में कटौती करने पर सहमत', अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा
- भारत सरकार की ओर से कहा गया कि दोनों देश परस्पर व्यापार में टैरिफ और नॉन-टैरिफ बाधाओं को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं। इसके लिए द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी उत्पादों पर भारत में लगने वाले टैरिफ पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार टैरिफ में कटौती करने को लेकर सहमत हो गई है। वाशिंगटन डीसी में पत्रकारों ने बात करते हुए उन्होंने कहा, 'भारत हम पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। वैसे, वे सहमत हो गए हैं, वे अब अपने टैरिफ में कटौती करना चाहते हैं क्योंकि कोई तो आखिरकार उनके किए की पोल खोल रहा है।'
डोनाल्ड ट्रंप पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि अमेरिकी वस्तुओं पर हाई टैरिफ लगाने वाले देशों पर 2 अप्रैल से जवाबी शुल्क लागू होंगे। इस पर, भारत सरकार की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि दोनों देश परस्पर व्यापार में टैरिफ और नॉन-टैरिफ बाधाओं को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं। इसके लिए ऐसे बहुक्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जिससे ट्रंप प्रशासन के शुल्क संबंधी कार्यवाहियों के प्रभाव न्यूनतम हो। साथ ही, दोनों देशों के बीच आपूर्ति श्रृंखलाओं का एकीकरण हो सके। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'बीटीए के जरिए हमारा उद्देश्य माल व सेवा क्षेत्र में भारत-अमेरिका दोतरफा व्यापार को मजबूत करना, बाजार में पहुंच बढ़ाना, शुल्कीय व गैर-शुल्कीय बाधाओं को कम करना और दोनों देशों के बीच आपूर्ति श्रृंखलाओं के एकीकरण को गहरा करना है।
टैरिफ पर एक्सपर्ट्स की क्या है राय
भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के तहत चमड़ा, कपड़ा और आभूषण जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों में इंपोर्ट टैरिफ में रियायत से यूएस को निर्यात बढ़ेगा। विशेषज्ञों ने यह उम्मीद जताते हुए कहा कि इसके बदले में अमेरिका पेट्रो रसायन उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक्स, चिकित्सा उपकरणों, बादाम और क्रैनबेरी जैसे कुछ कृषि वस्तुओं के लिए शुल्क में कटौती की मांग कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सेब और सोया जैसी कृषि वस्तुओं की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए उनमें टैरिफ कटौती मुश्किल हो सकती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।