earthquake in myanmar and thailand kills 20 emergency in capital cities भूकंप से म्यांमार और थाईलैंड में भारी तबाही, लागू हुई इमरजेंसी; अब तक 20 की मौत, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़earthquake in myanmar and thailand kills 20 emergency in capital cities

भूकंप से म्यांमार और थाईलैंड में भारी तबाही, लागू हुई इमरजेंसी; अब तक 20 की मौत

  • म्यामांर में भारतीय समयानुसार 11:52 पर पहला जलजला आया और फिर 12 बजे के बाद दूसरा झटका लगा। दोनों बार तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 से अधिक थी, जो विनाशकारी माना जाता है। पहली बार में 7.2 की तीव्रता का भूकंप था, जबकि दूसरी बार में यह और तेज होते हुए 7.7 हो गया। इन झटकों ने पूरे म्यामांर को हिला डाला।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, यांगूनFri, 28 March 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
भूकंप से म्यांमार और थाईलैंड में भारी तबाही, लागू हुई इमरजेंसी; अब तक 20 की मौत

भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में भीषण भूकंप से बड़े पैमाने पर जनहानि की आशंका है। इसके अलावा थाईलैंड में भी इमारतें भरभराकर गिर गईं और बड़ी संख्या में लोग मलबे में दबे हुए हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 20 लोग मारे गए हैं। इसके अलावा सैकड़ों लोग लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए अभियान चल रहा है। म्यामांर में भारतीय समयानुसार 11:52 पर पहला जलजला आया और फिर 12 बजे के बाद दूसरा झटका लगा। दोनों बार तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 से अधिक थी, जो विनाशकारी माना जाता है। पहली बार में 7.2 की तीव्रता का भूकंप था, जबकि दूसरी बार में यह और तेज होते हुए 7.7 हो गया। इन झटकों ने पूरे म्यामांर को हिला डाला और पल भर में ऊंची इमारतें जमींदोज हो गईं।

म्यांमार के मांडले में एक मस्जिद के ढहने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में भूकंप के बाद आग लग गई। स्थानीय मीडिया आउटलेट ‘खित थित’ ने यह जानकारी दी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि म्यांमार के सागाइंग से 16 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 आंकी गई। भूकंप का केंद्र 22.01 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 95.92 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 10.0 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के कारण मांडले पैलेस के किले सहित कुछ इमारतों को काफी नुकसान हुआ। मांडले क्षेत्र में कई इमारतें मिट्टी में मिल गईं, जबकि मांडले और यांगून को जोड़ने वाली कई सड़कें क्षतिग्रस्त या अवरुद्ध हो गयीं, जिससे परिवहन बाधित हुआ।

यांगून में शिन्हुआ के संवाददाताओं ने बताया कि राजधानी ने पी ताव और सबसे बड़े शहर यांगून में भूकंप के झटके महसूस किये गए। ने पी ताव में कुछ स्कूल और कार्यालय भवन भी ढह गए। म्यांमार अग्निशमन सेवा विभाग ने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। भूकंप के बाद लाओस की राजधानी वियनतियाने, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और वियतनाम की राजधानी हनोई में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने भूकंप के बाद बैंकॉक में आपातकाल की घोषणा कर दी।

ये भी पढ़ें:भूकंप से म्यांमार-थाइलैंड में तबाही, कई के मरने की आशंका; मदद को तैयार भारत
ये भी पढ़ें:एक झटके में मलबा हुईं चमकती इमारतें, भूकंप ने म्यांमार का किया बुरा हाल; PHOTOS
ये भी पढ़ें:पड़ोसी देश में 7.2 का जोरदार भूकंप, भारत के कई राज्यों में डोल गई धरती

थाईलैंड में पल भर में ढह गई 30 मंजिला इमारत

थाईलैंड की राजधानी में निर्माणाधीन 30 मंजिला इमारत ढह गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 43 अन्य लापता हो गए। वियनतियाने में तीन मंजिलों से ऊंची इमारतों में जबरदस्त कंपन महसूस किया गया। हनोई और हो ची मिन्ह सिटी में ऊंची इमारतों में रहने वाले निवासियों को भी जोरदार कंपन महसूस हुआ। म्यांमार में भी बचाव अभियान तेज है और राजधानी यांगून में इमरजेंसी लागू की गई है। आम लोगों के निकलने पर भी रोक लगाई गई है और सिर्फ बचाव दल ही सक्रिय है। थाईलैंड में घायलों को अस्पताल पहुंचाने और अन्य कार्यों के लिए सेना को भी बुला लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।