earthquake in myanmar and thailand makes rubble of buildings see photos एक झटके में मलबा हुईं चमकती इमारतें, भूकंप ने म्यांमार का किया बुरा हाल; PHOTOS
Hindi Newsफोटोदेशएक झटके में मलबा हुईं चमकती इमारतें, भूकंप ने म्यांमार का किया बुरा हाल; PHOTOS

एक झटके में मलबा हुईं चमकती इमारतें, भूकंप ने म्यांमार का किया बुरा हाल; PHOTOS

  • म्यांमार में आज का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है। देश में रिक्टर स्केल पर 7.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया तो वहीं 10 मिनट बाद फिर से एक जोरदार झटका लगा। भूकंप के इन झटकों से बड़ी-बड़ी इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गई। कई तस्वीरें ऐसी आई हैं, जिनमें लोग चिल्लाते और बिलखते हुए दौड़ रहे हैं।

Surya PrakashFri, 28 March 2025 01:34 PM
1/9

मलबे का ढेर बनी बहुमंजिला इमारत

भूकंप के लगातार आए दो झटकों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ऊंची इमारतें भरभराकर गिर गईं। इन झटकों को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी महसूस किया गया।

2/9

थाईलैंड और चीन में भी महसूस हुए झटके

ये झटके थाईलैंड और चीन में भी महसूस हुए हैं। इसके अलावा भारत के भी पूर्वोत्तर राज्यों में झटके महसूस हुए हैं।

3/9

निर्माणाधीन इमारत हो गई मलबा

म्यांमार से ऐसी कई तस्वीरें आई हैं, जिनमें इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं।

4/9

ग्रामीण इलाकों में भी बड़ा नुकसान

अनुमान है कि म्यांमार के सुदूर इलाकों में भी बड़ा नुकसान हुआ होगा, लेकिन अब तक ज्यादा खबरें नहीं मिल पाई हैं।

5/9

पुल भी एक झटके में जमीन पर आया

म्यांमार में एक नदी पर बना पुल भी भूकंप में भरभरा गया। शुरुआत से अंत तक पूरा पुल ही मलबे का ढेर बन गया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

6/9

शहरी क्षेत्रों से ज्यादा नुकसान की खबरें

म्यांमार की एजेंसियों का कहना है बचाव का अभियान शुरू कर दिया गया है। फिलहाल शहरी क्षेत्रों की ही जानकारी मिल रही है।

7/9

बैंकॉक में भी बड़ा नुकसान

म्यांमार के अलावा बैंकॉक में भी कई इमारतों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। कुछ निर्माणाधीन इमारतें तो एक झटके में ही मलबे का ढेर बन गईं।

8/9

सड़कें तक फट गईं

भूकंप के कारण सड़कें तक फट गईं। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि कैसे सड़क फटी तो लोग वहीं ठहर गए।

9/9

क्यों थाईलैंड में भी है बड़े नुकसान का डर

बैंकॉक में तो 1.7 करोड़ लोग हाई राइज बिल्डिंगों में रहते हैं। इसके कारण वहां नुकसान ज्यादा होने की आशंका है।