मैंने नहीं निकाला; कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के आरोपों पर एलन मस्क की सफाई
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे खास सलाहकार एलन मस्क ने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी को नहीं निकाला.. मैंने बस उनकी जानकारी संघीय एजेंसियों को सौंपी है।
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद एलन मस्क के फैसले सवालों के घेरे में हैं। लेकिन मस्क ने रिपब्लिकन सांसदों के सामने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि सरकार के आकार को कम करने के लिए हुए कर्मचारियों की बर्खास्तगी के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह की बातचीत के बाद यह निर्णय उन्होंने संघीय एजेंसियों पर छोड़ दिया था।
राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे प्रभावशाली सलाहकारों में से एक मस्क का संदेश ऐसे समय में सामने आया है जब रिपब्लिकन लोग मस्क के दक्षता विभाग के कामों का समर्थन कर रहे हैं लेकिन निजी तौर पर इसके विरोध में आ रहे हैं। क्योंकि यह कटौती देश के विभिन्न समुदायों को प्रभावित कर रही है।
कैपिटल के बेसमेंट में मस्क के साथ मीटिंग करके बाहर निकलने प्रतिनिधि रिचर्ड हडसन ने कहा कि मस्क लोगों को नौकरी से नहीं निकालते हैं। राष्ट्र्पति ने उन्हें लोगों के बारे में जानकारी उजागर करने के लिए शक्ति दी है न कि लोगों को नौकरी से बाहर निकालने के लिए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सरकार में मस्क की सहभागिता को चिह्नित करते हुए कहा था कि मस्क सरकार में सलाहकार के तौर पर जुड़े हैं। वह किसी को नौकरी से बाहर नहीं निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने विभागों को दक्षता विभाग के साथ काम करने का निर्देश दिया है लेकिन उन्हें इसके बारे में खुद सटीक होने की जरूरत है कि उन्हें कौन से कर्मचारी रखने हैं कौन से नहीं।
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें इस बात का ख्याल रखना होगा कि हम कम काम कर रहे लोगों की कटौती करें। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम जरूरत से ज्यादा लोगों को निकाल दें। हमें बेहतर और अधिक उत्पादक लोगों की जरूरत है और यह महत्वपूर्ण भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।