डोनाल्ड ट्रंप की धमकी से ग्रीनलैंड को हुआ फायदा, बढ़ गई दुनिया के सबसे बड़े द्वीप की आमदनी
- Donald Trump Greenland: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड को अमेरिका में मिलाने की मंशा जाहिर करने पर यूरोप के देशों ने एक सुर में उसका विरोध किया था। लेकिन अब इस धमकी के बाद ग्रीन लैंड के पर्यटन में इजाफा हुआ है।

दुनिया के सबसे बड़े द्वीप ग्रीनलैंड ने इस वर्ष तब लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे संयुक्त राज्य में मिलाने की मंशा जाहिर की थी। तब डेनमार्क से लेकर तमाम यूरोपीय देशों ने इसका विरोध किया था। लेकिन अब ट्रंप की धमकी या कहें या फिर मंशा.. जो भी हो लेकिन यह ग्रीनलैंड के लिए फायदेमंद साबित होती दिख रही है। पिछले तीन महीनों में ग्रीनलैंड आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं जूनियर ट्रंप के यहां आने से कुछ समय पहले ही यहां राजधानी नुउक में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन हुआ था, इससे पर्यटन में और भी ज्यादा तेजी आई है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीनलैंड में क्रूज का संचालन करने वाले नुडसेन-ओस्टरमैन ने कहना है कि ट्रंप की धमकी के बाद से ग्रीनलैंड पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। यहां तक की उनके बैंक ने भी उनसे पर्यटकों की ज्यादा संख्या के लिए अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए कहा है।
ओस्टरमैन ने कहा, "अभी से हमें पहले की तुलना में काफी ज्यादा बुकिंग मिल रही है। खासतौर पर ट्रंप के अंतिम नाम वाले व्यक्ति के आने के बाद.. उन्होंने वास्तव में ग्रीन लैंड को वापस से फिर दुनिया के मानचित्र पर ला दिया है।
आपको बता दें जनवरी में ग्रीनलैंड उस वक्त दुनिया के ध्यान का केंद्र बन गया था जब डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर ट्रंप वहां पर पहुंचे थे। वहीं दूसरी और राष्ट्रपति ट्रंप ने भी ग्रीनलैंड को संयुक्त राज्य अमेरिका में मिलाने की पहल को तेज कर दिया है। विशेषज्ञों के मुताबिक ट्रंप की नजर न केवल ग्रीन लैंड की जियोपॉलिटिकल लोकेशन बल्कि उच्च तकनीकि उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण दुर्लभ पृथ्वी खनिजों की विशाल संपदा पर भी है।
दूसरी तरफ ग्रीनलैंड निवासियों के लिए भी यह एक बड़ा अवसर है। उन्हें उम्मीद है कि नए हवाई अड्डे और ट्रंप द्वारा उसके बारे में की गई बातों से वैश्विक लोगों का ध्यान उसकी तरफ आकर्षित होगा, जिससे उसकी अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। वर्तमान में ग्रीनलैंड के निर्यात का 95 फीसदी मछली पकड़ने पर निर्भर है।
पर्यटन के लिए ग्रीन लैंड की विशाल बर्फ की चादर लोगों के आकर्षण का केंद्र है। यहां के ग्लेशियर, गहरे फजार्ड और व्हेल सहित समुद्री जीवन यहां का मुख्य आकर्षण है, जबकि स्थानीय इनुइट संस्कृति भी लोगों के लिए गर्व की बात है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।