शुक्र करो, फौज पर हमला नहीं किया; पाकिस्तानी नागरिक ने ही खोली अपनी आर्मी और सरकार की पोल
India Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर अब पाकिस्तानी नागरिक ही अपनी फौज की पोल खोल रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां पर एक नागरिक पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम को कोस रहा है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 निर्दोष नागरिकों को मार दिया था। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पाकिस्तानी और पीओके की जमीन पर मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। हालांकि पाकिस्तान ने पहले की तरह अपने हमलों को दबाने की कोशिश की लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहा। पाकिस्तानी नागरिक ही अपनी फौज और फेल हुए डिफेंस सिस्टम की पोल खोलते हुए नजर आए।
पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पाक नागरिक कहता हुआ दिखाई देता है, "कल भारत ने हमारे ऊपर 24 मिसाइल हमले किए.. हैरानी की बात यह है कि 24 के 24 मिसाइलों ने अपने टारगेट को हिट किया। पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम एक भी मिसाइल को रोकने में नाकाम रहा। भारत को जो टारगेट मारने थे उसने वहीं पर उनको मार गिराया।"
आपको बता दें कि भारतीय सेना की तरफ से मीडिया को बताया गया था कि भारत ने जो टारगेट तय किए थे उसे हिट किया है। भारत की तरफ से उन सभी लक्ष्यों को सटीकता के साथ हासिल किया गया है।
आगे इजरायली डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तानी सेना की तुलना करते हुए पाकिस्तानी नागरिक कहता है, "हम सुनते हैं कि ईरान ने इजरायल के ऊपर 200 मिसाइल छोड़े.. 300 मिसाइल छोड़े और बमुश्किल कोई एक मिसाइल भी इजरायल को हिट कर पाता है.. इजरायल बीच में ही उनको पकड़ लेता है और उनको हवा में ही तबाह कर देता है, जबकि यहां हालत यह है कि हम 24 मिसाइल को भी इंटरसेप्ट नहीं कर पाए.. 24 के 24 मिसाइल हमारे सिर के ऊपर आकर गिरी।"
पाकिस्तानी नागरिकों को लताड़ लगाते हुए उसने कहा, "अब कुछ लोग कहेंगे कि आप भारत की तरीफ कर रहा हूं.. लेकिन जो सच है वह सच है। हमारे ऊपर मिसाइलें गिरी हैं.. पूरी दुनिया ने देखा है। आप तो शुक्र मानाएं की भारत ने हमारी फौजी जगहों पर हमला नहीं किया। अगर उन्होंने एयर बेस या किसी छावनी पर हमला किया होता तो हो बात ही खत्म हो गई थी फिर कुछ बचता ही नहीं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।