Israel war on gaza Hamas says open to 5 year Gaza truce one time hostages release as hunger grips Gaza गाजा में भुखमरी के हालात के बीच संघर्षविराम को तैयार हमास, बंधकों को एक साथ छोड़ने को भी राजी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel war on gaza Hamas says open to 5 year Gaza truce one time hostages release as hunger grips Gaza

गाजा में भुखमरी के हालात के बीच संघर्षविराम को तैयार हमास, बंधकों को एक साथ छोड़ने को भी राजी

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक गाजा की आबादी भुखमरी की दहलीज पर खड़ी है। जंग शुरू होने के बाद से गाजा में अब तक 51 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है।

Jagriti Kumari एएफपीSat, 26 April 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
गाजा में भुखमरी के हालात के बीच संघर्षविराम को तैयार हमास, बंधकों को एक साथ छोड़ने को भी राजी

गाजा की बड़ी आबादी के खत्म होने और बची हुई आबादी के भुखमरी के कगार पर खड़े होने के बाद अब हमास युद्धविराम के लिए समझौते को तैयार है। हमास ने शनिवार को कहा है कि वह सभी बंधकों को एक साथ रिहा करने और पांच साल के लिए युद्धविराम सुनिश्चित करने को राजी है। हमास के एक अधिकारी ने मध्यस्थों के साथ बातचीत से पहले यह जानकारी दी है।

बता दें कि हमास का एक प्रतिनिधिमंडल मिस्र के मध्यस्थों के साथ बातचीत करने के लिए काहिरा में मौजूद था। हमास के अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि वे एक ही बैच में कैदियों की अदला-बदली और पांच साल के लिए युद्धविराम के लिए तैयार है। युद्ध विराम को अंतिम रूप देने की यह नई कोशिश इजरायल के उस प्रस्ताव के बाद शुरू की गई है जिसे हमास ने इस महीने की शुरुआत में खारिज कर दिया था।

इजरायल का प्रस्ताव हमास ने किया था खारिज

जानकारी के मुताबिक इजरायल के प्रस्ताव में 10 जीवित बंधकों की वापसी के बदले में 45 दिनों का युद्ध विराम शामिल था। वहीं हमास ने गाजा में व्यापक समझौते की मांग की थी। हमास ने लगातार मांग की है कि इस समझौते से जंग को पूरा तरह खत्म किया जाना चाहिए। हमास ने गाजा से इजरायल की पूरी वापसी की मांग की है। वहीं इजरायल 7 अक्टूबर 2023 के हमले में पकड़े गए सभी बंधकों की वापसी और हमास के हथियार छोड़ने की मांग करता है, जिसे समूह ने खारिज कर दिया था।

अब तक 51,495 लोगों की मौत

इस बीच गाजा में एक घर पर हुए इजरायली हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं। मलबे के नीचे और भी लोगों के दबे होने की आशंका है। नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया है कि अल-खौर परिवार के घर पर हमले में 10 लोग मारे गए और अनुमान है कि मलबे में 20 और लोग फंसे हुए हैं। मरने वालों में ज़्यादातर बच्चे थे। गाजा में संघर्षविराम टूटने के बाद कम से कम 2,111 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं इस जंग में अब तक 51,495 लोगों की मौत हो गई है। इजरायल ने कहा है कि नए सिरे से शुरू किए गए सैन्य अभियान का उद्देश्य हमास को शेष बंदियों को रिहा करने के लिए मजबूर करना है।

ये भी पढ़ें:‘कुत्तों की औलाद, बंधकों को रिहा करो’; फिलिस्तीन का अब हमास पर गुस्सा फूट पड़ा
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले में दिखा हमास जैसा पैटर्न, इजरायल से भी घातक कार्रवाई की तैयारी
ये भी पढ़ें:हमास नहीं झुका तो जल रहा गाजा; कैंपों पर हमले में 92 मौत, ज्यादातर बच्चे निशाना

मुफ्त रसोई में खत्म हुआ भोजन

वहीं शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने कहा है कि गाजा में अनाज और अन्य चीजें जल्द ही खत्म होने की आशंका है। उत्तरी गाजा के स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्हें मिलनी वाली मुफ्त रसोई में कोई भोजन नहीं है और बाजार में आटा और ब्रेड जैसी चीजें भी नहीं हैं। WFP की चेतावनी के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा है कि गाजा में चिकित्सा आपूर्ति भी खत्म हो रही है। टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि इजरायल द्वारा लगाई गई नाकाबंदी खत्म होनी चाहिए। 16 WHO ट्रक प्रवेश की अनुमति के लिए क्षेत्र के बाहर प्रतीक्षा कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।