It has become an old habit India exposed Pakistan attitude towards OIC in front of Muslim countries पुरानी आदत बना चुका है; भारत ने OIC को लेकर पाक के रवैये को किया बेनकाब, मुस्लिम देशों के सामने खोली पोल, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़It has become an old habit India exposed Pakistan attitude towards OIC in front of Muslim countries

पुरानी आदत बना चुका है; भारत ने OIC को लेकर पाक के रवैये को किया बेनकाब, मुस्लिम देशों के सामने खोली पोल

  • पाकिस्तान अक्सर ओआईसी के मंच से भारत के खिलाफ कश्मीर मुद्दे को उछालने की नाकाम कोशिश करता है। मगर उसकी बातें दुनिया के लिए भरोसेमंद नहीं होती हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी आदत बना चुका है; भारत ने OIC को लेकर पाक के रवैये को किया बेनकाब, मुस्लिम देशों के सामने खोली पोल

ऐसा कई बार देखा गया है कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच की जरूरत पड़ती है वो ओआईसी (इस्लामी सहयोग संगठन) को अपना प्रोपेगंडा फैलाने का औजार बना लेता है। मगर इस बार भारत ने उसकी इस हरकत को बखूबी बेनकाब कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सऊदी अरब दौरे से पहले ही विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए साफ कहा है कि ओआईसी के मंच का जो दुरुपयोग पाकिस्तान करता आया है, और यह उसकी एक पुरानी आदत बन चुकी है।

शनिवार को एक विशेष प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दो टूक कहा, "पाकिस्तान की ये आदत पुरानी है, और हम इस पर लगातार अपनी आपत्ति जताते आ रहे हैं। ओआईसी में मौजूद हमारे मित्र देशों को भी इस बात की जानकारी है कि पाकिस्तान किस तरह से झूठ और अफवाहों का बाजार गर्म करता है।"

मिस्री ने पाकिस्तान की इन हरकतों को शरारत करार दिया और कहा कि ओआईसी के बाकी सदस्य देश भी अब पाकिस्तान की चालबाजियों को समझने लगे हैं। उन्होंने आगे कहा, "हम आगे भी अपना पक्ष स्पष्ट करते रहेंगे और ओआईसी के अन्य सदस्यों को बताते रहेंगे कि पाकिस्तान की ये चालें कितनी खोखली हैं।"

दरअसल, पाकिस्तान अक्सर ओआईसी के मंच से भारत के खिलाफ कश्मीर मुद्दे को उछालने की नाकाम कोशिश करता है। लेकिन न तो उसकी बातें दुनिया के लिए भरोसेमंद होती हैं, और न ही अब ओआईसी के सभी सदस्य उसके बहकावे में आते हैं। भारत ने पहले भी कई बार पाकिस्तान को इस तरह की प्रोपेगंडा पॉलिटिक्स के लिए लताड़ा है।

ये भी पढ़ें:कुलभूषण जाधव को लेकर सामने आई पाक की नौटंकी, अदालत में उगली अपनी ही सच्चाई
ये भी पढ़ें:भारत को कम, पाक को ज्यादा; हज कोटे के लेकर सऊदी अरब ने क्यों लिया ऐसा फैसला?
ये भी पढ़ें:गेहूं के उत्पादन में टॉप पर ये देश, भारत से कितना पीछे पाकिस्तान

यह बयान ऐसे समय आया है जब प्रधानमंत्री मोदी 22 और 23 अप्रैल को सऊदी अरब के दौरे पर जा रहे हैं। यह दौरा क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की दावत पर हो रहा है। मोदी का यह दौरा उनके तीसरे कार्यकाल में सऊदी अरब की पहली यात्रा होगी। विदेश सचिव ने साफ कहा कि ये दौरा भारत और सऊदी अरब के मजबूत होते रिश्तों का प्रतीक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।