New party in Bangladesh those who toppled Hasina government now eyes her chair जिसने हसीना सरकार गिराई, अब उसी की कुर्सी पर नजर; बांग्लादेश में नई पार्टी का ऐलान, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़New party in Bangladesh those who toppled Hasina government now eyes her chair

जिसने हसीना सरकार गिराई, अब उसी की कुर्सी पर नजर; बांग्लादेश में नई पार्टी का ऐलान

  • जिस आंदोलन कारियों ने कभी शेख हसीना सरकार के खिलाफ संघर्ष की अगुवाई की थी, वही अब खुद सियासी मैदान में उतर रहे हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
जिसने हसीना सरकार गिराई, अब उसी की कुर्सी पर नजर; बांग्लादेश में नई पार्टी का ऐलान

बांग्लादेश की सियासत में एक बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। जिस आंदोलन कारियों ने कभी शेख हसीना सरकार के खिलाफ संघर्ष की अगुवाई की थी, वही अब खुद सियासी मैदान में उतर रहे हैं। राष्ट्रीय नागरिक कमेटी और छात्र आंदोलन के संयुक्त प्रयास से बांग्लादेश में एक नए राजनीतिक दल राष्ट्रीय नागरिक पार्टी (एनसीपी) के गठन की आधिकारिक घोषणा की गई है।

इस नई पार्टी की कमान नाहिद इस्लाम को सौंपी गई है, जो अभी हाल ही में अंतरिम सरकार से इस्तीफा देकर बाहर आए हैं। उन्हें पार्टी का मुख्य संयोजक बनाया गया है, जबकि राष्ट्रीय नागरिक कमेटी के सदस्य सचिव अख्तर हुसैन को महासचिव का पद दिया गया है। नासिरुद्दीन पाटवारी मुख्य संयोजक होंगे, जबकि सामंथा शारमिन वरिष्ठ संयुक्त संयोजक की भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा, अब्दुल हन्नान माशूद, हसनात अब्दुल्ला, सारजिस आलम और सालेहुद्दीन सिफात को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

यूनुस से है कनेक्शन?

बांग्लादेश की राजनीति में यह सवाल गूंजने लगा है कि इस नई पार्टी के पीछे क्या नोबेल पुरस्कार विजेता और हाल ही में अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार रहे मुहम्मद यूनूस का हाथ है? विपक्षी दल बीएनपी पहले ही दावा कर चुका है कि यूनुस एक नए राजनीतिक दल की नींव रखने में जुटे हैं। हालांकि, अभी तक इस पार्टी और यूनुस के बीच सीधा कोई संबंध सामने नहीं आया है।

शेख हसीना के लिए नई चुनौती

बांग्लादेश में इस नए राजनीतिक दल का उभरना शेख हसीना की पार्टी के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा। राष्ट्रीय नागरिक पार्टी की जड़ें उन आंदोलनों में हैं जिन्होंने सत्ताधारी दल के खिलाफ मुखर विरोध किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह नया राजनीतिक मोर्चा बांग्लादेश की राजनीति में क्या बड़ा उलटफेर कर सकता है?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।