North Korean dictator Kim Jong intensified preparations for war Tested weapons with his own hands तानाशाह किम जोंग ने जंग के लिए तेज की तैयारी? अपने हाथों से टेस्ट किए हथियार, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़North Korean dictator Kim Jong intensified preparations for war Tested weapons with his own hands

तानाशाह किम जोंग ने जंग के लिए तेज की तैयारी? अपने हाथों से टेस्ट किए हथियार

  • दक्षिण कोरिया में राजनैतिक संकट गहराया हुआ है। ऐसे में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने पिछले कुछ दिनों में लगातार सैन्य ठिकानों के दौरे किए हैं। दक्षिण कोरियाई खुफिया विभाग के मुताबिक यह वही यूनिट है, जिसके सैनिक और हथियार रूस गए हुए हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
तानाशाह किम जोंग ने जंग के लिए तेज की तैयारी? अपने हाथों से टेस्ट किए हथियार

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपनी सेना की तैयारियों को और पुख्ता करना जारी रखा है। तानाशाह किम जोंग शनिवार को अपनी सेनाओं की तैयारी को जांच करने के सेना के केंद्र पर पहुंचा। यहां पर उसने अपने हाथों से स्नाइपर राइफल का परीक्षण किया। इतना ही नहीं इस दौरान तानाशाह ने अपने सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए भाषण भी दिया और देशभक्ति को वफादारी का सबसे बड़ा सबूत बताया।

उत्तर कोरिया की सरकारी एजेंसी के मुताबिक किम जोंग ने स्पेशल ऑपरेशन यूनिट के पास जाकर उनकी तैयारियों का जायजा लिया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने हाथों से इसे टेस्ट किया। एजेंसी द्वारा जारी की गई तस्वीरों में से एक में किम जोंग स्नाइपर राइफल के स्कोप से झांकता हुआ नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह एक छिपे हुए स्नाइपर से बात करता हुआ नजर आ रहा है। किम ने स्नाइपर राइफल का टेस्ट करने के बाद कहा कि हमारे स्वदेशी हथियार बहुत ही मजबूत और सटीक हैं। मैं इनके प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हूं।

आपको बता दें यह वहीं यूनिट है जिसके बारे में दक्षिण कोरिया का दावा है कि इसी यूनिट के सैनिकों को रूस में यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए भेजा गया है। एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग ने सैनिकों से कहा कि युद्ध के मैदान में अगर जीत की गारंटी चाहिए तो हमें अभ्यास करना होगा। क्योंकि गहन प्रशिक्षण ही हमें यह गारंटी दे सकता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रति देशभक्ति ही वफादारी का सबसे अच्छा उदाहरण है।

ये भी पढ़ें:भारत समेत पूरी दुनिया पर गरम, पर तानाशाह पर नरम; किम से मिलने को बेताब ट्रंप
ये भी पढ़ें:तानाशाह किम जोंग का 'दोस्त' पुतिन को नया तोहफा, फिर भेज दिए इतने हजार सैनिक

तानाशाह किम जोंग का पिछले कुछ दिनों में लगातार सैन्य ठिकानों का दौरा करने कुछ नई कहानी कहता है। किम का दौरा ठीक उसी समय पर हुआ जब दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति को पद से हटा दिया गया है और पूरे देश में राजनैतिक संकट गहराया हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।