चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान की शर्मनाक विदाई, PM शहबाज संसद में उठाएंगे मुद्दा
चैंपियंस ट्रॉफी से शर्मसार होकर बाहर हुए मेजबान पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को लेकर देशभर में गुस्सा है। खुद इस मामले में पीएम शहबाज शरीफ आगबबूला हैं। वह संसद को इस मामले में संबोधित करने वाले हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान शर्मसार होकर बाहर हो गया। आज पाकिस्तान का बांग्लादेश से मैच था, वो भी बारिश के कारण धुल गया। इस तरह मेजबान पाकिस्तान पूरे टूर्नामेंट बिना एक भी जीत के बाहर हो गई। टीम के प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तानी आवाम में काफी गुस्सा है। खुद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी आगबबूला हैं। उनके राजनीतिक और जनसंपर्क मामलों के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की शर्मनाक हार और टूर्नामेंट से शुरुआती बाहर होने का सरकार ने संज्ञान लिया है। शहबाज खुद देश की संसद को इस मामले में संबोधित करेंगे।
एक टीवी चैनल से बातचीत में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (PML-N) के वरिष्ठ नेता राणा सनाउल्लाह ने बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ खुद राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। वह इस मुद्दे को कैबिनेट और संसद में उठाएंगे, ताकि क्रिकेट से जुड़े मामलों पर चर्चा हो सके।
PCB के कामकाज पर भी सवाल
ट्रिब्यून पीके के मुताबिक, राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक स्वतंत्र संस्था है और अपने फैसले खुद लेने के लिए सक्षम है, लेकिन वह व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से कैबिनेट और संसद में इस मामले को उठाने का आग्रह करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह मुद्दा सिर्फ PCB चेयरमैन की नियुक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
भारी-भरकर सैलरी पर आउटपुट कुछ नहीं
पीएम शहबाज पीसीबी के अधिकारियों को मोटी रकम के बदले कुछ खराब आउटपुट देने को लेकर खासे नाराज हैं। PCB अधिकारियों के वेतन पर पूछे गए सवाल पर राणा सनाउल्लाह ने कहा कि उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों को 50 लाख रुपये तक की मासिक तनख्वाह दी जा रही है, लेकिन इस तरह के प्रदर्शन से सवाल उठना लाजमी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कई अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से अनजान हैं और बिना किसी ठोस काम के मोटी तनख्वाह ले रहे हैं।
PCB के विशेषाधिकारों पर भी सवाल
PCB अधिकारियों को मिलने वाली सुविधाओं और विशेषाधिकारों पर टिप्पणी करते हुए राणा सनाउल्लाह ने हैरानी जताई और कहा कि ऐसा लगता है जैसे वे पाकिस्तान के नहीं, बल्कि किसी विकसित देश के संस्थान से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि PCB में यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है, जहां कुछ लोग सत्ता में आते हैं और फिर अपने हिसाब से फैसले लेते हैं, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की स्थिति बदतर होती जा रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी में पाक का निराशाजनक प्रदर्शन
गौरतलब है कि 29 साल बाद पाकिस्तान पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, लेकिन राष्ट्रीय टीम सिर्फ चार दिनों में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तानी टीम को पहले न्यूजीलैंड और फिर चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, पाकिस्तान को आज बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलना था, लेकिन खराब मौसम के कारण यह मुकाबला रद्द कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।