भारत हमला कर दे तो क्या करना है… खौफ में स्कूली बच्चों को ट्रेनिंग दे रहा है पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दे दी है। भारत से जंग की आशंका को लेकर पाक के कई इलाकों में खौफ का माहौल है।

भारत के साथ जंग की आशंका को लेकर पाकिस्तानी खेमे का गला सूखा हुआ है। इस बीच अब पाकिस्तान ने स्कूली बच्चों को जंग के हालातों की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर यानी PoK में स्कूल के खेल के मैदानों को बच्चों के लिए फर्स्ट एड शिविरों में तब्दील कर दिया गया है। यहां उन्हें यह बताया जा रहा है कि युद्ध की स्थिति में अगर भारत हमला कर देता है तो उन्हें क्या करना चाहिए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस सप्ताह से बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत छात्रों को खिड़की से बाहर कूदना, इन्फ्लेटेबल एग्जिट स्लाइड का उपयोग करना और घायल व्यक्ति को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना भी सिखाया गया है। पाकिस्तान के आपातकालीन कर्मचारियों के मुताबिक PoK के सबसे बड़े शहर मुजफ्फराबाद में 13 स्कूलों में प्रशिक्षण सत्र पहले ही हो चुके हैं। एक अधिकारी ने एएफपी को बताया, "आपात स्थिति में सबसे पहले स्कूल प्रभावित होते हैं, यही वजह है कि हम स्कूली बच्चों के साथ प्रशिक्षण शुरू कर रहे हैं।" उन्होंने कहा है कि वे आने वाले दिनों में नियंत्रण रेखा से सटे स्कूलों में सैनिकों को भी तैनात करेंगे।
क्या कह रहे हैं छात्र?
ट्रेनिंग के दौरान कुछ छात्रों ने बताया है कि हम आग बुझाना और घायलों की मदद करना सीख रहे हैं। 12 साल के एक छात्र फैजान अहमद ने कहा, "हम अपने दोस्तों की मदद करना और भारत अगर हमला कर दे तो प्राथमिक उपचार करना सीख रहे हैं।" वहीं एक अन्य छात्र अली रजा ने कहा, "हमने सीखा है कि घायल व्यक्ति को कैसे कपड़े पहनाए जाते हैं, किसी को स्ट्रेचर पर कैसे ले जाया जाता है और आग कैसे बुझाई जाती है।"
खौफ के साए में जी रहे हैं लोग
गौरतलब है कि नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान से सटे इलाकों में लगभग 15 लाख लोग रहते हैं। युद्ध की आशंका को देखते हुए यहां के लोग भूमिगत बंकर की साफ-सफाई में जुट गए हैं। नियंत्रण रेखा से लगभग तीन किलोमीटर दूर चकोठी गांव में 60 परिवारों ने लगभग 30 बंकर बना रखे हैं। चकोठी के लोगों का कहना है कि वे लगातार खौफ के साए में जी रहे हैं। 44 वर्षीय एक शख्स इफ़्तिख़ार अहमद मीर ने कहा, "एक हफ्ते से हम लगातार डर के साये में जी रहे हैं।" उन्होंने गांव के बच्चों के बारे में कहा, “हम स्कूल जाते समय उनकी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। हम सुनिश्चित करते हैं कि वे स्कूल खत्म होने के बाद इधर-उधर न घूमें और सीधे घर आ जाएं।”
सहमा हुआ है पाकिस्तान
बता दें कि सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही फायरिंग का भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान ने पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन के बाद से लगातार सातवें दिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद आतंकियों को शह देने को लेकर भारत ने पाकिस्तान को चेता दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सुरक्षा बलों को पूरी ऑपरेशनल आजादी भी दे दी है, जिससे पाकिस्तान सहमा हुआ है। बीते दिनों पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री ने आधी रात को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर बड़ा हमला कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।