More than 1000 Madarsas close in Pakistani occupied Kashmir amid India Pakistan tension युद्ध के नाम से ही कांप रहा पाकिस्तान, कब्जे वाले कश्मीर में 1000 से ज्यादा मदरसे किए बंद, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़More than 1000 Madarsas close in Pakistani occupied Kashmir amid India Pakistan tension

युद्ध के नाम से ही कांप रहा पाकिस्तान, कब्जे वाले कश्मीर में 1000 से ज्यादा मदरसे किए बंद

भारत के ताबड़तोड़ एक्शन से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। कभी आधी रात को पाक के मंत्रियों का गला सुख रहा है तो कभी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मदद की गुहार लगाने अमेरिका के पास पहुंच जाते हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
युद्ध के नाम से ही कांप रहा पाकिस्तान, कब्जे वाले कश्मीर में 1000 से ज्यादा मदरसे किए बंद

India Pakistan News: पहलगाम हमले में बाद भारत ने सीमा पार आतंकवाद पर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। इस बार भारत ने पाकिस्तान को जवाब देने के लिए एक के बाद एक कई एक्शन भी लिए हैं। इस बीच गुरुवार को भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपने अभियान को भी तेज कर दिया है। इससे पहले भारतीय वायु सेना ने भी राफेल और सुखोई विमान के साथ ‘आक्रमण’ अभ्यास कर पाकिस्तान की नींदें उड़ा दी थी। भारत की इन कार्रवाइयों से पाकिस्तान को भारत की तरफ से कभी भी हमले का डर सता रहा है। इस डर से पाक ने कब्जे वाले पाकिस्तान में हजार से ज्यादा मदरसों को बंद कर दिया है।

खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में अधिकारियों ने गुरुवार को मदरसों को बंद रखने का आदेश दिया है। PoK के धार्मिक मामलों के विभाग के प्रमुख हाफिज नजीर अहमद ने बताया कि स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। हाफिज नजीर ने बताया, "हमने कश्मीर में सभी मदरसों के लिए 10 दिन की छुट्टी की घोषणा की है।"

कई जिलों में खौफ का माहौल

एएफपी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि विभाग के सूत्रों के मुताबिक यह फैसला सीमा पर तनाव और युद्ध की संभावना को देखते हुए किया गया है। यही नहीं पाकिस्तान के कई जिलों में भी खौफ का माहौल है। मुजफ्फराबाद में इमरजेंसी कर्मचारियों को एलर्ट रहने का आदेश दिया गया है। वहीं कर्मचारी स्कूली बच्चों को यह प्रशिक्षण भी दे रहे हैं कि अगर भारत हमला करता है तो क्या करना है।

ट्रंप के सामने गिड़गिड़ा रहा पाक

इस बीच पाकिस्तान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने मदद मांगने को भी पहुंच गया है। अमेरिका में मौजूद पाकिस्तान के राजदूत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने गिड़गिड़ाते हुए कहा है कि अमेरिका पड़ोसी भारत के साथ बढ़ते तनाव को कम करने में उनकी मदद करें। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बातचीत की है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान से पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।

ये भी पढ़ें:वो 600 तो हम 2000KM तक घुसकर मारेंगे, परमाणु बम की धमकी दे रहे पाक में कितना दम
ये भी पढ़ें:बड़े देश के साथ लड़ाई नहीं चाहते, तनाव कम करने को ट्रंप के आगे गिड़गिड़ाया PAK
ये भी पढ़ें:बॉर्डर पर बढ़े तनाव के बीच भारत की मदद करने जा रहा अमेरिका, पाकिस्तान को टेंशन

पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

गौरतलब है कि भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में आतंकियों ने कम से कम 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी। हालांकि बाद में उन्होंने इससे इनकार कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।