Pakistan Asks Trump to Reduce Tension with India Says Dont Want to Fight With Bigger Country भारत से तनाव कम करने को ट्रंप के आगे गिड़गिड़ाया PAK, बोला- बड़े देश संग लड़ाई नहीं चाहते, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan Asks Trump to Reduce Tension with India Says Dont Want to Fight With Bigger Country

भारत से तनाव कम करने को ट्रंप के आगे गिड़गिड़ाया PAK, बोला- बड़े देश संग लड़ाई नहीं चाहते

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव का माहौल है। इस बीच, पाकिस्तानी राजदूत ने ट्रंप से दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हम बड़े देश के साथ लड़ाई नहीं करना चाहते हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादThu, 1 May 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
भारत से तनाव कम करने को ट्रंप के आगे गिड़गिड़ाया PAK, बोला- बड़े देश संग लड़ाई नहीं चाहते

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बॉर्डर पर बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने गिड़गिड़ा रहा है। अमेरिका में मौजूद पाकिस्तान के राजदूत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अनुरोध किया है कि वे कश्मीर में हुए घातक हमले के मद्देनजर पड़ोसी भारत के साथ बढ़ते तनाव को कम करने में मदद करें। उन्होंने साफ किया है कि वह अपने से बड़े देश यानी कि भारत के साथ लड़ाई करना नहीं चाहता है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले को पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा के मुखौटा आतंकी संगठन टीआरएफ ने अंजाम दिया था।

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रिजवान सईद शेख ने 'न्यूजवीक' को बताया कि हमारे पास एक राष्ट्रपति है जो इस प्रशासन के दौरान दुनिया में शांति के लिए एक स्पष्ट उद्देश्य के रूप में खड़ा है। एक शांतिदूत के रूप में विरासत स्थापित करना - या किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसने युद्धों को समाप्त किया, युद्धों का विरोध किया और विवादों को सुलझाने में भूमिका निभाई। मुझे नहीं लगता कि कश्मीर के रूप में कोई उच्च या आकर्षक फ्लैशपॉइंट है, विशेष रूप से परमाणु शब्दों में।''

अमेरिकी मैगजीन को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी राजदूत ने कहा, "हम पड़ोसी के एक या दो देशों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं जो परमाणु-सक्षम हैं। इसलिए, यह बहुत गंभीर है।" अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने उद्घाटन भाषण में ट्रंप ने कहा था, "मेरी सबसे गौरवपूर्ण विरासत एक शांतिदूत और एकीकरणकर्ता की होगी।" ट्रंप के चुनाव के बाद इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम हुआ था, जिसका अब उल्लंघन किया गया है, और वह यूक्रेन और रूस के साथ उनके युद्ध को रोकने के लिए भी बातचीत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:मुस्लिमों को टारगेट न करें; पहलगाम हमले में मारे गए विनय नरवाल की पत्नी की अपील
ये भी पढ़ें:करतारपुर कॉरिडोर पर भी पहलगाम हमले का असर, आधे से भी कम हो गए श्रद्धालु

शेख ने तर्क दिया कि ट्रंप प्रशासन को पाकिस्तान और भारत के बीच उत्पन्न हुए संकटों को कम करने के लिए पिछले अमेरिकी प्रयासों की तुलना में अधिक व्यापक और निरंतर पहल करने की जरूरत होगी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जिस खतरे का हम सामना कर रहे हैं, उसे देखते हुए, स्थिति को संबोधित करने का एक गुप्त अवसर है, न कि सिर्फ तत्काल डी-एस्केलेटरी उपायों पर ध्यान केंद्रित करना।" शेख ने कहा, "हम लड़ाई नहीं करना चाहते, खास तौर पर किसी बड़े देश के साथ।" "हम शांति चाहते हैं। यह हमारे आर्थिक एजेंडे के अनुकूल है। यह हमारी राष्ट्रीयता के अनुकूल है। यह हमारे हर उद्देश्य के अनुकूल है। लेकिन हम सम्मान के साथ शांति चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।