बोले हल्द्वानी: भवानीगंज में लोग अवैध पार्किंग और नशेड़ियों से परेशान
हल्द्वानी के शिवपुरी भवानीगंज क्षेत्र में अवैध पार्किंग और नशेड़ियों की समस्या से स्थानीय लोग परेशान हैं। मुख्य सड़क से लेकर अंदरूनी मार्गों में वाहनों की भरमार से यातायात बाधित होता है। यहां खुले में...
हल्द्वानी। कालाढूंगी चौराहे के पास स्थित शिवपुरी भवानीगंज क्षेत्र अवैध पार्किंग और गंदगी फैलाने का जोन बन गया है। क्षेत्र में मुख्य सड़क से लेकर आंतरिक मार्गों तक हर जगह वाहन खड़े रहते हैं। इससे दिनभर क्षेत्र में यातायात प्रभावित रहती है। क्षेत्र में मुख्य सड़क से अंदर नगर निगम की जमीन है। इसकी देखरेख नहीं होने और मामला कोर्ट में विचाराधीन होने की वजह से यहां दिनभर खुले में गंदगी की जाती है। इसके अलावा यहां अतिक्रमणकारियों का भी कब्जा है। वहीं रात में यहां नशेड़ियों की ओर से अराजकता फैलाई जाती है। इस जमीन के पास ही कई व्यवसायियों की दुकानें और आवासीय मकान भी हैं।
ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को दिन-रात ऐसे माहौल से जूझना पड़ता है। बोले हल्द्वानी की टीम जब लोगों के बीच पहुंची तो उन्होंने खुलकर अपनी समस्याएं बताने के साथ समाधान के लिए सुझाव भी दिए। शिवपुरी भवानीगंज क्षेत्र नगर निगम के वार्ड 18 का क्षेत्र है जिसका अधिकतम हिस्सा बाजार क्षेत्र में आता है। यहां लगभग 500 से अधिक दुकानें और निजी संस्थान संचालित होते हैं। वार्ड में दो मुख्य चौराहे और कई तिराहे आते हैं। इनमें अग्रसेन चौक से लेकर कालाढूंगी चौराहे तक हर कहीं जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां अवैध पार्किंग और अतिक्रमण की वजह से लोगों के टहलने तक के लिए जगह नहीं है। नगर निगम से मात्र कुछ दूरी पर बसे इस क्षेत्र में कई प्लॉट ऐसे हैं जहां लोग खुले में कूड़ा फेंककर गंदगी फैलाते हैं। वह भी तब जब यहां भोलानाथ गार्डन में खुद निगम की कूड़ा गाड़ियां खड़ी होती हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार कई बार शिकायत करने के बाद भी यहां कोई कार्रवाई नहीं होती है। क्षेत्र के मुख्य मार्ग से लेकर सभी आंतरिक मार्गों में हर कहीं अवैध पार्किंग होती है। वहीं भोलानाथ गार्डन में खाली पड़े प्लॉट में नशेड़ियों का जमावड़ा होने से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अधिकतर दुकानें और आसपास आवासीय मकान भी हैं, इस माहौल के कारण महिलाएं घरों से बाहर निकलने में डरती हैं। इसके अलावा कालाढूंगी चौराहे के पास मुख्य सड़क से रामपुर रोड को निकलने वाला कट भी सालभर से बंद है। इस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग लंबे समय से इस कट को खोलने की मांग कर रहे हैं। खाली स्थान पर बने पार्क: शिवपुरी भवानीगंज में निगम की जमीन का मामला कई साल से कोर्ट में चल रहा है, लेकिन अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। लोगों का कहना है कि इस खाली स्थान को निगम विकसित कर पार्क का रूप दे सकता था जिससे कि लोगों के टहलने और बच्चों के खेलने के लिए जगह मिल जाती। भवानीगंज में स्टेशनरी की दुकान चला रहे नवीन राठौर ने कहा कि उनकी दुकान में स्कूली बच्चों से लेकर कई महिलाएं भी सामान खरीदने पहुंचती हैं लेकिन शाम के समय में वहां खड़े वाहनों में नशेड़ी बैठे रहने की वजह से उन्हें असहजता होती है। उन्होंने कहा कि निगम चाहे तो इस जमीन को पार्क और ओपन जिम आदि बनाने के लिए विकसित कर सकता है। क्षेत्र में खाली प्लाटों में फैला है कूड़ा: भवानीगंज क्षेत्र में खाली पड़े प्लाट कूड़े के ढेर में तब्दील हो गए हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि आसपास के लोग बेधड़क इन खाली प्लाटों में कचरा फेंक जाते हैं, जिससे जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया है। लोगों ने कहा कि अधिक परेशानी उन दुकानदारों को है जिनकी दुकानें इन कूड़ा जमा प्लाटों के आसपास स्थित हैं। सड़ते हुए कचरे के कारण उनकी दुकानों में हर समय असहनीय दुर्गंध आती रहती है, जिससे ग्राहकों को भी भारी असुविधा होती है। उनके व्यापार पर भी असर पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि निगम की कूड़ा गाड़ियां इसी क्षेत्र में खड़ी रही हैं, लेकिन इन खाली प्लाटों में जमा कचरे को उठाने के लिए कोई सक्रियता नहीं दिखाई जाती। खाली प्लाटों में जमा कूड़ा न केवल बदबू का कारण बन रहा है, बल्कि यह मच्छरों, मक्खियों का घर बन गया है, जिससे क्षेत्र में बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने नगर निगम से तत्काल हस्तक्षेप करने और इन खाली प्लाटों से कचरा साफ करवाने की मांग की है। ठेलियों के अंदर बैठे रहते हैं नशेड़ी: लोगों ने बताया कि इलाके में शाम होते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लगने से स्थानीय निवासी परेशानी झेलते हैं। शाम होते ही खाली प्लाट में खड़े बैंड-बाजे के ठेलों पर नशेड़ियों की लाइन लग जाती है, जहां वे बैठकर खुलेआम नशा करते हैं। इस स्थिति के कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों को भी काफी डर लगता है। शाम ढलते ही महिलाएं और बच्चे घरों से बाहर निकलने में भी डरते हैं। कई बार तो ये नशेड़ी नशे की हालत में इलाके में हंगामा भी करते हैं, जिससे अशांति का माहौल बन जाता है। नशेड़ियों का खुलेआम नशा करना और हंगामा करना आम बात हो गई है, जिससे स्थानीय निवासियों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। निवासियों ने मांग की है कि पुलिस शाम के समय इलाके में गश्त बढ़ाए और इन ठेलों पर बैठकर नशा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। नो पार्किंग जोन में खड़े रहते हैं वाहन : लोगों ने बताया कि क्षेत्र में यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन देखने को मिल रहा है। नो पार्किंग जोन में वाहन धड़ल्ले से खड़े रहते हैं, जिससे राहगीरों और अन्य वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। लोग नो पार्किंग के बोर्ड के ठीक नीचे ही अपनी गाड़ियां पार्क करके चले जाते हैं। लोगों ने कहा कि इसके कारण पैदल चलने वालों के लिए सड़क पर जगह ही नहीं बचती। खासकर शाम के समय में, जब बाजार में लोगों की आवाजाही अधिक होती है, तो नो पार्किंग में खड़े वाहनों के कारण स्थिति और भी खराब हो जाती है। लोगों ने यातायात पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि नो पार्किंग जोन में लगातार वाहन खड़े रहने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जाती है। शिवपुरी भवानीगंज की पांच समस्याएं 1. निगम की जमीन पर बाहरी लोगों का कब्जा 2. क्षेत्र में खाली प्लाटों में फेंका जा रहा है कूड़ा 3. ठेलियों पर बैठकर नशा करते हैं लोग 4. नो पार्किंग जोन में खड़े रहते हैं वाहन 5. भोलानाथ गार्डन को जाने वाला मेन कट बंद क्षेत्र के लोगों के पांच सुझाव 1. जमीन के विवाद का जल्द समाधान निकाला जाए। 2. खाली प्लॉटों में कूड़ा फेंकनें वालों पर हो कार्रवाई। 3. क्षेत्र में पुलिस नियमित गश्त कर कार्रवाई करे। 4. पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान किया जाए। 5. भोलानाथ गार्डन वाला मेन कट खोला जाए। लोगों का दर्द यहां का माहौल अब रहने लायक नहीं बचा है। बच्चे बाहर खेलने नहीं जा सकते, हर वक्त डर लगा रहता है। प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां के खाली क्षेत्र को पार्क के रूप में विकसित किया जाए। मनोज सती। अवैध पार्किंग ने पूरे बाजार का ट्रैफिक बिगाड़ दिया है। हमारे कारोबार पर भी बुरा असर पड़ रहा है। ग्राहक जाम की वजह से बाजार आने में कतराते हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता है। सागर मल्होत्रा रात में बैंड वालों के वाहन और खाली प्लाट नशेड़ियों का अड्डा बन जाते हैं। ये लोग शोर-शराबा और हुड़दंग मचाते हैं, जिससे हमारे परिवार की महिलाएं और बच्चे डरे-सहमे रहते हैं। नगर निगम आंखें मूंदे बैठा है। कार्रवाई होनी चाहिए। सतविंदर सिंह मुख्य सड़कें अब बाजार नहीं बल्कि पार्किंग बन गई हैं। वाहन जहां-तहां खड़े रहते हैं और इससे रोज जाम की स्थिति बनी रहती है। कोर्ट का मामला बताकर अधिकारी हाथ खड़े कर देते हैं। हम परेशान हो रहे हैं। नवीन पांडे गली-गली में कूड़े के ढेर लगे हैं। लोग जहां चाहें वहां कचरा फेंकते हैं। सफाई कर्मचारी आते ही नहीं और नगर निगम सिर्फ दिखावे की सफाई करता है। हर रोज फैल रही गंदगी से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। राहुल कालाढूंगी चौराहे का कट सालभर से बंद है, जिससे रामपुर रोड जाने में बहुत दिक्कत होती है। लोग जाम में फंसते हैं और समय बर्बाद होता है। हमारी मांग है कि इस कट को तुरंत खोला जाए। इससे अंदर आने वालों को भी आसानी होगी। गुरविंदर सिंह यहां अब बच्चों के खेलने की जगह नहीं बची है। हर कोना गंदगी और नशेड़ियों से भरा पड़ा है। दिन में जाम और रात में डर का माहौल रहता है, आखिर कब तक हम यह सब सहेंगे। हम परेशान रहते हैं। समाधान होना चाहिए। हरीश आर्या दिनभर बाइक-स्कूटर पार्क होने से सड़कें जाम से भरी रहती हैं। रात में भोलानाथ गार्डन के पीछे खाली पड़े प्लॉट में हुड़दंगी युवकों का अड्डा बना रहता है। लोग मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं। प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए। जगदीश हमने वार्ड पार्षद से लेकर निगम अधिकारियों तक सबको शिकायतें दी हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हो पाया है। हमारे यहां की समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। कोई समाधान नहीं निकल पाया है। प्रेम नेगी यह इलाका कभी शांत और व्यवस्थित था, अब यहां रहना मुश्किल हो गया है। दुकानदार परेशान हैं क्योंकि ग्राहक नहीं आना चाहते। निगम के कूड़ा वाहन यहीं खड़े रहते हैं फिर भी इतनी गंदगी है। हमें साफ-सफाई और सुरक्षा चाहिए। घनश्याम बोरा इस वार्ड में व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ग्राहक जाम और गंदगी की वजह से किनारा कर रहे हैं। प्रशासन ने नो पार्किंग जोन लिखा है फिर भी यहां पार्किंग की गई है। मुख्य सड़क से लेकर आंतरिक सड़क तक हर कहीं जाम है। नवीन राठौर यहां हर दिन जाम, गंदगी और अराजकता का माहौल रहता है। नगर निगम का ऑफिस पास में होते हुए भी कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर यही हाल रहा तो लोग मजबूरी में कारोबार बंद करने को मजबूर होंगे। कब तक हम अराजकता झेल सकते हैं। प्रदीप कुमार सागर महिलाएं और बच्चियां खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं क्योंकि यहां हमेशा नशेड़ी बैठे रहते हैं। प्रशासन को चाहिए कि इन असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करे और माहौल सुधारे। यहां के खाली स्थान को पार्क बना दिया जाए। विपिन पांडे। बोले जिम्मेदार निगम की खाली जमीन पर पार्क बनाया जा सकता है। नशेड़ियों और अराजक तत्वों से लोग परेशान हैं। कई बार निगम प्रबंधन को पत्र लिखकर दे चुके हैं। हरगोविंद सिंह रावत, पार्षद, वार्ड नंबर 18 शिवपुरी भवानीगंज क्षेत्र में नगर निगम से संबंधित सभी तरह की समस्याओं का मौके पर निरीक्षण कर तुरंत निस्तारण किया जाएगा। ऋचा सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम। ऑपरेशन रोमियो के तहत नशेड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है। लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है। खुलेआम नशा करके उत्पात मचाने वालों की जगह हवालात में होगी। प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।