Commercial LPG Cylinder Price Reduced by 14 50 Aviation Fuel Price Cut by 4 4 वाणिज्यिक सिलेंडर और विमान ईंधन की कीमत में कटौती, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCommercial LPG Cylinder Price Reduced by 14 50 Aviation Fuel Price Cut by 4 4

वाणिज्यिक सिलेंडर और विमान ईंधन की कीमत में कटौती

नई दिल्ली में वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 14.50 रुपये की कटौती की गई है, जबकि घरेलू रसोई गैस की कीमत 853 रुपये पर स्थिर है। विमान ईंधन की कीमत में भी 4.4 प्रतिशत की कमी आई है। इससे पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
वाणिज्यिक सिलेंडर और विमान ईंधन की कीमत में कटौती

नई दिल्ली, एजेंसी। होटलों एवं रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप 14.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम कर दी गई। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 853 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम पर यथावत हैं। घरेलू रसोई गैस की कीमत में पिछले महीने 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 14.50 रुपये घटा दी है। राष्ट्रीय राजधानी में वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत अब 1,747.50 रुपये और मुंबई में 1,699 रुपये है। इससे पहले एक अप्रैल से प्रति सिलेंडर इस पर 41 रुपये की कटौती की गई थी।

इसके अलावा, विमान ईंधन की कीमत में 4.4 प्रतिशत की कटौती की गई है। यह एक महीने के भीतर दूसरी बड़ी कटौती है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) यानी विमान ईंधन की कीमत 3,954.38 रुपये प्रति किलोलीटर या 4.4 प्रतिशत घटकर 85,486.80 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले एक अप्रैल को 6.15 प्रतिशत (5,870.54 रुपये प्रति किलोलीटर) की भारी कटौती के बाद यह कदम उठाया गया है। इन दो कटौतियों ने इस वर्ष के शुरू में हुई मूल्य वृद्धि की प्रभावी रूप से भरपाई कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।