कनाडा में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पर ट्रूडो हॉकी देखने में मस्त; पोस्ट देखकर भड़की जनता
- टोरंटो पियरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 के क्रैश लैंडिंग के बाद जहां लोग सदमे में थे, वहीं ट्रूडो हॉकी का जश्न मनाने में व्यस्त नजर आए।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर एक बार फिर संवेदनहीनता के आरोप लग रहे हैं। देश में एक बड़ा विमान हादसा होने के बावजूद उन्होंने इसकी अनदेखी करते हुए सोशल मीडिया पर आइस हॉकी को लेकर पोस्ट किया। टोरंटो पियरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 4819 के क्रैश लैंडिंग के बाद जहां लोग सदमे में थे, वहीं ट्रूडो हॉकी का जश्न मनाने में व्यस्त नजर आए। इस पोस्ट को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिला और उन्होंने पीएम की आलोचना करते हुए इसे असंवेदनशील करार दिया।
शनिवार को मिनियापोलिस से आई डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट लैंडिंग के दौरान पलट गई, जिसमें 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। कई यात्री घायल हो गए और कुछ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। लेकिन इस बड़े हादसे पर पीएम ट्रूडो की चुप्पी लोगों को खल गई। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "आपको पता है कि आज एक विमान क्रैश हुआ है?" वहीं, एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया, "क्या आपको उन कनाडाई लोगों की कोई फिक्र नहीं जो आज इस हादसे का शिकार हुए?"
लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री को इस तरह की घटनाओं पर संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। एक नाराज यूजर ने लिखा, "टोरंटो में विमान हादसा और ट्रूडो हॉकी का जश्न मना रहे हैं? क्या आप गंभीर हैं?"
गौरतलब है कि टोरंटो पियरसन एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, हादसे के बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया, हालांकि कई लोगों को चोटें आईं। इस दौरान शहर में 40 मील प्रति घंटे की तेज हवाएं चल रही थीं, जिससे लैंडिंग प्रभावित हो सकती थी। राहत कार्य के बाद शाम 5 बजे से एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही दोबारा शुरू कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।