Russia Ukraine War Updates Zelensky following Trump path Ban imposed on three Chinese firms डोनाल्ड ट्रंप की राह पर जेलेंस्की? तीन चीनी फर्म्स पर लगाई पाबंदी, क्या वजह, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Russia Ukraine War Updates Zelensky following Trump path Ban imposed on three Chinese firms

डोनाल्ड ट्रंप की राह पर जेलेंस्की? तीन चीनी फर्म्स पर लगाई पाबंदी, क्या वजह

  • Russia Ukraine War Updates: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी सेना की मदद करने के लिए तीन चीनी कंपनियों पर पाबंदी लगा दी है। जेलेंस्की ने कहा कि यह कंपनियां रूसी सेना के लिए मिसाइल बनाने का काम कर रही हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप की राह पर जेलेंस्की? तीन चीनी फर्म्स पर लगाई पाबंदी, क्या वजह

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने चीन की तीन हथियार निर्माता कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। उनकी तरफ से दावा किया गया है यह कंपनियां उन्नत इस्कैंडर मिसाइल के उत्पादन में शामिल हैं, जिन्हें रूस द्वारा यूक्रेनी शहरों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पहले भी जेलेंस्की ने चीन पर आरोप लगाया था कि वह रूस की मदद करते हुए उसे हथियारों की सप्लाई कर रहा है। अमेरिका के साथ पहले से ही टैरिफ वॉर में उलझे चीन वैश्विक छवि के लिए यह बात घातक हो सकती है।

जेलेंस्की प्रशासन ने शुक्रवार को प्रतिबंधित की गई कंपनियों और संस्थाओं की एक लिस्ट जारी की। इसमें कई रूसी कंपनियों को अलावा बीजिंग एविएशन एंड एयरोस्पेस, जियांगहुई टेक्नोलॉजी लिमिटेड,रूई जिन मशीनरी लिमिटेड और झोंगफू शेनयिंग कार्बन फाइबर जिनिंग नामक चीनी कंपनियां भी शामिल थी।

चीनी विदेश मंत्रालय ने यूक्रेनी राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार और वेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया। चीन शुरुआत से ही इस युद्ध में अपने आप को तटस्थ दिखाने की है। उसने युद्ध की शुरुआत से ही दोनों पक्षों को शांति बरतने की सलाह दी है। हालांकि समय-समय पर यूक्रेन द्वारा चीनी कंपनियों पर रूस की मदद करने का आरोप लगता रहा है।

इस मुद्दे पर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि जिन चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है वह रूसी इस्कैंडर मिसाइल के उत्पादन से संबंधित थी। शुक्रवार को इसी मिसाइल के हमले में उत्तरी यूक्रेन के शहर खार्किव में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि करीब 100 लोग घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें:जेलेंस्की जिम्मेदार नहीं..रूस-यूक्रेन युद्ध पर बदले डोनाल्ड ट्रंप के सुर
ये भी पढ़ें:यूक्रेन में जश्न के बीच रूस ने बिछा दी लाशें, जेलेंस्की ने कहा- केवल हैवान ही…
ये भी पढ़ें:पुतिन के लिए लड़ें चीनी सैनिक? जेलेंस्की के दावों पर चीन और रूस ने मिलाए सुर

जेलेंस्की ने कहा कि इन कंपनियों से अब यूक्रेन में व्यापार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा यूक्रेन में अगर इनकी कोई संपत्ति है तो उसे भी जब्त कर लिया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि हमारे पास इस बात के सबूत हैं कि चीनी कंपनियां रूस को तोपखाना और बारूद जैसी चीजें सप्लाई कर रही हैं और कुछ चीनी कंपनियां रूस की धरती पर हथियार भी बना रही हैं। हालांकि जेलेंस्की ने अपनी बात के पक्ष में कोई सबूत पेश नहीं किया।

एक हफ्ते पहले ही जेलेंस्की ने दावा किया था कि चीनी नागरिक भी रूस की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं। इनमें से दो को बंदी बनाकर मीडिया के सामने पेश किया था और इस मामले पर स्पष्टीकरण देने के लिए चीनी राजदूत को बुलाया गया था। बाद में दोनों पक्षों की तरफ से कहा कि इन चीनी नागरिकों ने पैसों के लिए अपनी सहमति से रूस की सेना की तरफ से लड़ाई करना चुना था।

यूक्रेन सरकार के अनुसार, यूक्रेन ने 2021 में चीन को 8 बिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया, जिसमें ज़्यादातर कच्चा माल और कृषि उत्पाद शामिल हैं, जबकि उसने चीन से लगभग 11 बिलियन डॉलर का आयात किया, जिसमें ज़्यादातर रेडीमेड सामान शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।